YRKKH TUFAAN: बच्चे की सच्चाई ऐसे आएगी सबके सामने, टूटेगा अभीरा का दिल
TV Nov 14 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा कर रही इस बच्चे की परवरिश
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही कोमा में चली जाती है। वहीं अभीरा, रूही के बच्चे को अपना समझने लग जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आएगा लीप
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा बच्चे का पूरा ध्यान रखेगी। इसके बाद शो में लीप आ जाएगा और फिर अभीरा पूरे परिवार के साथ बच्चे का नामकरण करवाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा लेंगी यह फैसला
घर में दादी सा विद्या को बच्चे का कोई भी काम करने से मना कर देंगी। वो कहेंगी कि जब तक वो अभीरा-अरमान को माफ नहीं कर देती, तब तक बच्चे को नहीं छुएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रूही का होगा बुरा हाल
इसी बीच रूही को होश आ जाएगा और वो अपने बच्चे से मिलने के लिए घर जाएगी। इस दौरान रूही को पता चलेगा कि उसका बच्चा मर गया है। इसे जानकर उसका बुरा हाल हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही करेगी अपने ही बच्चे से नफरत
इसके बाद उसे अभीरा के बच्चे से नफरत होने लग जाएगी, जो असलियत में उसका ही होगा। रूही, अभीरा की गोद में पड़े बच्चे की शक्ल देखने से भी इनकार कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
रूही की ये हालत देखकर अरमान को बुरा लगेगा और फिर वो सबको बच्चे की असली मां के बारे में बता देगा। यह सब सुनते ही अभीरा का बुरा हाल हो जाएगा।