Hindi

YRKKH TUFAAN: बच्चे की सच्चाई ऐसे आएगी सबके सामने, टूटेगा अभीरा का दिल

Hindi

अभीरा कर रही इस बच्चे की परवरिश

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही कोमा में चली जाती है। वहीं अभीरा, रूही के बच्चे को अपना समझने लग जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा लीप

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा बच्चे का पूरा ध्यान रखेगी। इसके बाद शो में लीप आ जाएगा और फिर अभीरा पूरे परिवार के साथ बच्चे का नामकरण करवाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा लेंगी यह फैसला

घर में दादी सा विद्या को बच्चे का कोई भी काम करने से मना कर देंगी। वो कहेंगी कि जब तक वो अभीरा-अरमान को माफ नहीं कर देती, तब तक बच्चे को नहीं छुएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही का होगा बुरा हाल

इसी बीच रूही को होश आ जाएगा और वो अपने बच्चे से मिलने के लिए घर जाएगी। इस दौरान रूही को पता चलेगा कि उसका बच्चा मर गया है। इसे जानकर उसका बुरा हाल हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही करेगी अपने ही बच्चे से नफरत

इसके बाद उसे अभीरा के बच्चे से नफरत होने लग जाएगी, जो असलियत में उसका ही होगा। रूही, अभीरा की गोद में पड़े बच्चे की शक्ल देखने से भी इनकार कर देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

रूही की ये हालत देखकर अरमान को बुरा लगेगा और फिर वो सबको बच्चे की असली मां के बारे में बता देगा। यह सब सुनते ही अभीरा का बुरा हाल हो जाएगा।

Image credits: Social Media

TRP में इस शो ने छुड़ाए Anupamaa के छक्के, जानें कैसा रहा बाकी का हाल

Maha TWIST: Jhanak की सच्चाई ऐसे आएगी अनिरुद्ध के सामने, होगा बवाल

जानिए कौन हैं TV की हाईएस्ट पेड हसीनाएं? एक एपिसोड के वसूलती हैं इतने

कौन है देश का पहला Superhero, जिसका 'Mahabharat' से है खास कनेक्शन