Hindi

Bigg Boss 18 में आ रहा नया तूफान! कौन है ये दिलकश हसीना?

Hindi

BB18 में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री

सलामन खान के बिग बॉस 18 में अभी 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी हैं। इसी बीच खबर है कि तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। कौन है है ये आइए जानते हैं इसके बारे में..

Image credits: instagram
Hindi

कौन आ रहा Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 में तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। इस बार जो कंटेस्टेंट घर में एंट्री ले रहा है, उससे बिग बॉस में ग्लैमर का तड़का लगने वाला है। ये है एडिन रोज।

Image credits: instagram
Hindi

कौन है एडिन रोज

आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के घर में एंट्री लेने वाली एडिन रोज दुबई से है और उन्होंने साउथ की कुछ फिल्मों में काम किया है। वे 2020 में इंडिया आई थी।

Image credits: instagram
Hindi

एडिन रोज को है एक्टिंग का शौक

अपनी एक्टिंग के जुनून को पूरा एडिन रोज 2020 में इंडिया आईं। 3 साल तक स्ट्रगल करने के बाद तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा ने उन्हें मौके दिया।

Image credits: instagram
Hindi

एडिन रोज ने किया डांस नंबर

आपको बता दें कि रवि तेजा की फिल्म रावणासुर में एडिन रोज को डांस नंबर करने का मौका मिला। इससे उन्हें ऑडियंस के बीच पहचान मिली।

Image credits: instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव एडिन रोज

एडिन रोज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 691K फॉलोअर्स हैं। वे अपनी ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 18 में कब लेंगी एडिन रोज एंट्री

बिग बॉस 18 की प्रोडक्शन टीम से जुड़े करीबी सूत्र ने एडिन रोज की भागीदारी पुष्टि तो की है, लेकिन उनकी एंट्री कब होगी, ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है।

Image credits: instagram

TV की 7 हसीनाओं की खूबसूरती के लोग दीवाने, 40 के पार भी लगती हैं कमाल

19 साल बाद कैसी दिखती है कसौटी... की स्नेहा? एक्टिंग छोड़ कर रही यह काम

YRKKH SPOILER: यह शख्स करेगा अभीरा को मारने की कोशिश

यह शख्स देगा Jhanak को धमकी, शो में आएगा MAHA TWIST