Hindi

19 साल बाद कैसी दिखती है कसौटी... की स्नेहा? एक्टिंग छोड़ कर रही यह काम

Hindi

'कसौटी जिंदगी की' की छोटी स्नेहा का बदला लुक

श्वेता तिवारी स्टारर 'कसौटी जिंदगी की' में छोटी स्नेहा बजाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 19 साल बाद इस बच्ची का लुक एकदम बदल गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

अब कितने साल की हुईं स्नेहा का रोल करने वाली श्रेया शर्मा

2004-2005 के बीच 'कसौटी...' में स्नेहा बजाज का रोल श्रेया शर्मा ने किया था।अब वे  27 साल की हो चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अब बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं श्रेया शर्मा

श्रेया शर्मा बचपन में जितनी मासूम थीं. बड़ी होकर उतनी ही खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

अब क्या करती हैं 'कसौटी जिंदगी की' फेम श्रेया शर्मा?

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेया एक्टिंग की दुनिया छोड़ चुकी हैं और एडवोकेटबन चुकी हैं। उन्होंने लॉ में ग्रैजुएशन किया है। वे 2016 के बाद से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से दूर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंजीनियर पिता और डाइटीशियन मां की बेटी हैं श्रेया शर्मा

1997 में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में जन्मी श्रेया के पिता इंजीनियर और मां डाइटीशियन हैं, जो ऋतुज डाइट नाम से डाइट क्लिनिक चलाती हैं। उनका एक छोटा भाई भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में भी नज़र आई हैं श्रेया शर्मा

श्रेया 'लागा चुनरी में दाग', 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक', 'प्रेम का गेम' और 'चिल्लर पार्टी' जैसी हिंदी फिल्मों के साथ साउथ की कुछ मूवीज में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लीड हीरोइन के तौर पर भी फ़िल्में दे चुकीं श्रेया

श्रेया ने लीड हीरोइन के तौर पर तेलुगु में 'Gayakudu'(2015) और Nirmala Convent Shanti (2016) और हिंदी में 'Billu Gamer' (2015) में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

टीवी पर इन शोज में नज़र आईं श्रेया शर्मा

श्रेया शर्मा टीवी पर 'कसौटी जिंदगी की' के अलावा 'कन्हैया', 'झूठ बोले कौवा काटे', 'कैरी ऑन शेखर', 'गुमराह' (सीजन 3) और 'कंफेशंस ऑफ़ एन इंडियन टीनएजर' जैसे शोज में भी देखा गया था।

Image credits: Instagram

YRKKH SPOILER: यह शख्स करेगा अभीरा को मारने की कोशिश

यह शख्स देगा Jhanak को धमकी, शो में आएगा MAHA TWIST

Anupamaa के सेट पर इस शख्स की हुई दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

अनुराग-प्रेरणा, 23 साल बाद ऐसे दिखते हैं Kasautii Zindagii Ki के STARS