Hindi

Bharti Singh के बेबी बंप की तस्वीरें वायरल, दूसरी बार बन रहीं मां

Hindi

भारती सिंह ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें

कॉमेडियन भारती सिंह फिर से मां बनने जा रही हैं। रविवार को उन्होंने और पति हर्ष ने सोशल मीडिया पर  बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की, जो जमकर वायरल हो रही हैं। देखें उनकी तस्वीरें.…

Image credits: Instagram@bharti.laughterqueen
Hindi

भारती सिंह ने दी खुशखबरी

भारती सिंह ने तस्वीरों के कैप्शन में खुशखबरी देते हुए लिखा है, "दूसरा बेबी लिम्बाचिया जल्दी आ रहा है।" इसके साथ उन्होंने नज़र बट्टू (इविल ऑय) की इमोजी भी शेयर की है।

Image credits: Instagram@bharti.laughterqueen
Hindi

नीले गाउन में कमाल लगीं भारती सिंह

तस्वीरों में देख सकते हैं कि भारती इसमें नीले रंग का गाउन पहने दिख रही हैं। इसके जालीदार दुपट्टे में सफ़ेद रंग के फूल दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: Instagram@bharti.laughterqueen
Hindi

वायरल हुआ भारती सिंह का फोटोशूट

भारती सिंह का यह फोटोशूट इस कदर वायरल हुआ कि 19 घंटे के अंदर 21 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। लोग इसे देखकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं।

Image credits: Instagram@bharti.laughterqueen
Hindi

ब्लैक गाउन में दिए भारती सिंह ने पोज

भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया ने भी इसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें कॉमेडियन को ब्लैक गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करने देखा जा सकता है।

Image credits: Instagram@haarshlimbachiyaa30
Hindi

पति हर्ष लिम्बाचिया ने महसूस की बेबी की धड़कन

एक तस्वीर में हर्ष भारती के बेबी बंप पर कान लगाकर बेबी को महसूस कर रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "छोटी सी लात, बड़ी भावनाएं।" इसके साथ रेड हार्ट की इमोजी भी पोस्ट की है।

Image credits: Instagram@haarshlimbachiyaa30
Hindi

भारती ने अक्टूबर में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने अक्टूबर में दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, "हम दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं।"

Image credits: Instagram@bharti.laughterqueen
Hindi

पहले से एक बेटे के पैरेंट्स हैं भारती-हर्ष

भारती और हर्ष ने 2017 में शादी की। 3 अप्रैल 2022 को उनके बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने लक्ष सिंह लिम्बाचिया रखा है। वे प्यार से उसे गोला कहकर बुलाते हैं।

Image credits: Instagram@bharti.laughterqueen

टीना दत्ता की अबतक की 10 सबसे हसीन PHOTOS, 5वीं वाली से नहीं हटेगी नजर

TV TRP: TMKOC ने टॉप 5 में बनाई जगह, जानें अनुपमा सहित बाकी शोज का हाल

वो 7 एक्ट्रेसेस, जो दो शादी के बाद भी सच्चे प्यार के लिए तरस रही हैं

TV TRP REPORT में 'बिग बॉस' ने बनाई अपनी ये जगह, जानें No.1 पर कौन?