Bigg Boss 17 के इस कंटेस्टेंट को मिला 'OTT सीजन 3' का ग्रैंड ऑफर
TV Jan 31 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस का बज नहीं हुआ है खत्म
'बिग बॉस 17' खत्म हो गया है, लेकिन फैंस के बीच इसका बज बना हुआ है। सीजन 18 की जानकारी तो अभी नहीं आई है, लेकिन इसके ओटीटी सीजन 3 की चर्चा तेज हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की का गेम आया था लोगों को पसंद
शो में अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन के गेम को लोगों ने खूब पसंद किया था और इस वजह से वो टॉप 6 तक पहुंच गए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की को मिला खास ऑफर
यहां तक कि विक्की जैन को मास्टरमाइंड का टैग भी मिला था। वहीं उन्होंने अपने गेम से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। इस वजह से विक्की को एक खास ऑफर मिला है।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की जैन कर रहे ऑफर पर विचार
ऐसे में कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लिए मेकर्स ने विक्की को अप्रोच किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की जैन इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब अगर विक्की जैन इस शो में गए तो उन्हें अंकिता लोखंडे के साथ नहीं, बल्कि अकेले ही इसमें जाना होगा। अब देखना खास होगा कि विक्की अपने गेम से लोगों को कैसे एंटरटेन करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ये हैं ओटीटी के विनर
बता दें बिग बॉस ओटीटी 1 को करण जौहर ने होस्ट किया था। इस सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल बनी थीं। वहीं सीजन 2 को सलमान खान ने होस्ट किया था। इस सीजन को यूट्यूबर एल्विश यादव ने जीता था।