GHKKPM के 4 Twist: सवि के बाद इस शख्स से दूसरी शादी करेगा ईशान
TV Jan 30 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान-सवि की बढ़ी परेशानियां
गुम है किसी के प्यार में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान-सवि ने मंदिर में शादी कर ली है। हालांकि इससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
गुंडों ने किया सवि को किडनैप
अब शो में दिखाया जाएगा कि निशिकांत के गुंडे सवि को किडनैप कर लेते हैं। ये लोग सवि को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के दलदल में फंसाने की कोशिश करते हैं, जिससे ईशान परेशान हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
जेल से छूट जाएगा सम्रद्ध
ऐसे में सवि को खोजने के लिए ईशान जमीन आसमान एक कर देगा। इस दौरान ईशान को पता चलेगा कि सम्रद्ध भी जेल से बाहर आ गया है। ऐसे में ईशान, सवि को लेकर और परेशान होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को लगेगी चोट
ईशान, सवि को ढूंडने के लिए गुंडों के पास पहुंच जाएगा और यहां पर उसका सामना गुंडों से होगा। ऐसे में उसे काफी चोट भी लग जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सुरेखा चलेगी तरह-तरह की चाल
भोसले परिवार भी सवि को अपने घर में जगह देने के लिए राजी हो जाएगा। सुरेखा, सवि के घर में आते ही चिढ़ जाएगी। सवि को नीचा दिखाने के लिए सुरेखा तरह तरह की चाल चलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं कहा जा रहा है कि शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्का साहिब, ईशान की दूसरी शादी रीवा से कराने की जिद करेंगी, जिससे सवि का पत्ता साफ हो जाए।