Bigg Boss 17 Highlights: शॉकिंग एविक्शन में कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
TV Jan 19 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
'बिग बॉस 17' में हुए नॉमिनेशन
बिग बॉस 17 का फिनाले नजदीक आ गया है। ऐसे में सबसे पहले टास्क में अंकिता लोखंडे, विक्की, आयशा खान और ईशा मालवीय नॉमिनेट हुए। अब खबर आ रही है इसमें से एक कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गया।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस में हुई जनता की एंट्री
दरअसल बिग बॉस में जनता की एंट्री हुई, जिसमें घरवालों को फैंस को एंटरटेन करना था। इस दौरान जनता इन्हें वोट देगी। ऐसे में आयशा को कम वोट मिलेंगे, जिसकी वजह से वो एविक्ट हो जाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
नहीं हुई ऑफिशियल अनाउंसमेंट
हालांकि, अभी तक इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अब आयशा के इविक्ट होने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
लोग कर रहे ऐसे रिएक्ट
जहां एक यूजर ने लिखा, 'मनारा ने कहा था ना कि टनल तक मैं छोड़ कर आऊंगी।' दूसरे ने लिखा, 'पूरे देश ने मन्नारा की विश पूरी कर दी।'
Image credits: Social Media
Hindi
इस दिन होगा शो का फिनाले
अभी तक घर में आयशा के बाद अंकिता, विक्की, मुनव्वर, मनारा, अभिषेक, अरुण और ईशा बचे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 जनवरी रविवार को शो का फिनाले होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
उससे पहले वीकेंड का वार होगा, जिसमें इस हफ्ते होस्ट सलमान खान किसी कि क्लास लेते हुए नजर आएंगे और दूसरा इविक्शन किसका होगा यह देखना दिलचस्प होगा।