Bigg Boss 17 Highlights: इस वजह से अभिषेक ने समर्थ जुरेल पर उठाया हाथ
TV Jan 03 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
'बिग बॉस 17' में होगा कैप्टेंसी टास्क
'बिग बॉस 17' में हर दिन नया ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि कैप्टेंसी टास्क होगा। हालांकि, ये टास्क इस बार थोड़ा अलग होने वाला है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगा कैप्टेंसी टास्क
घर के तीनों एक्स कैप्टन यानी मुनव्वर, ईशा और के-पॉप स्टार औरा मिलकर ये फैसला लेंगे कि किसे कैप्टन बनाया जाना चाहिए। वहीं घर के सभी सदस्य इनके पास जाकर इन्हें कंवेंस करते दिखेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने ऐसे लगाई आग
ऐसे में ईशा मालवीय, मुनव्वर-मनारा के बीच आग लगाएंगी और कहेंगी कि मुनव्वर की वजह से मनारा कैप्टन नहीं बन पाईं। इस वजह से मनारा, मुनव्वर को खरी खोटी सुनाने लगेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिषेक ने खोया अपना आपा
दूसरी तरफ ईशा, अभिषेक को इतना उकसाएंगी कि वो अपना आपा खो बैठेंगे। दोनों बहस करते-करते इतने पर्सनल हो जाएंगे कि एक-दूसरे के घरवालों के बारे में बोलने लगेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने अभिषेक को ऐसे उकसाया
इस दौरान ईशा कहेंगी कि अभिषेक के पेरेंट्स परेशान हो गए होंगे। फिर वो अभिषेक को टीवी तोड़ने के लिए उकसाएंगी। इसके बाद समर्थ, अभिषेक की मेंटल हेल्थ पर सवाल उठाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग हुए शॉक
इस बीच समर्थ उन्हें हाथ लगाएंगे। यह चीज अभिषेक को अच्छी नहीं लगेगी। ऐसे में अभिषेक, समर्थ जुरेल पर हाथ उठा देंगे। ये देखकर सभी लोग शॉक हो जाएंगे।