GHKKPM Spoiler Alert: इंतजार हुआ खत्म! ऐसे ईशान की दुल्हन बनी सवि
TV Jan 02 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान की होने वाली है रीवा से शादी
'गुम है किसी के प्यार में' खूब तमाशा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान और रीवा की शादी होने वाली है, जिससे सभी बहुत खुश हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि की होने वाली है इससे शादी
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान को पता चलेगा कि सवि, सम्रद्ध से शादी करने वाली है। ऐसे में ईशान समझ जाएगा कि सवि किसी मुसीबत में है और इस वजह से उसने यह फैसला लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान बनाएगा यह प्लान
फिर ईशान, सवि से बात करने की कोशिश करेगा। इस बार सवि, ईशान की कोई बात नहीं मानेगी। ऐसे में ईशान एक प्लान बनाएगा, जिसमें सवि फंस जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ने चली यह चाल
वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि सवि और ईशान की शादी हो जाएगी। दरअसल ईशान मौका मिलते ही दूल्हा बदल देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-सवि की होगी शादी
ईशान, सम्रद्ध की जगह खुद ही दूल्हा बनकर मंडप में पहुंच जाएगा। सवि को बचाने के चक्कर में ईशान खुद सवि से शादी कर लेगा। हालांकि यह चीज सवि को नहीं पता होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
फिर जब यह खबर सबके सामने आएगी, तो रीवा बुरी तरह टूट जाएगी। अब देखना खास होगा कि क्या ईशान के परिवार वाले सवि को एक्सेप्ट करेंगे या नहीं।