BB17 Highlights: ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार का इस वजह से टूटा था रिश्ता
TV Dec 29 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभिषेक-ईशा की हुई गंदी लड़ाई
'बिग बॉस 17' में एक बार फिर से अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच गंदा झगड़ा देखने को मिला। इस दौरान समर्थ ने भी अभिषेक को जमकर आग में घी डाला।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिषेक ने खोया अपना आपा
दरअसल हुआ ये कि अभिषेक-ईशा की लड़ाई हुई, जिसके बाद अभिषेक अपना आपा खो देते हैं और गाली-गलौच पर उतर आते हैं। तब ईशा, कहती हैं कि तुम्हें छोड़ना मेरा बेस्ट डिसीजन था।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिषेक ने ईशा को बोले अपशब्द
इसके बाद अभिषेक गुस्से में ईशा के बारे में अपशब्द बोलने लगते हैं। ऐसे में यह झगड़ा और बढ़ जाता है। इसके बाद समर्थ आकर फिर अभिषेक को भड़काते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने किया था अभिषेक को यूज
ऐसे में अभिषेक कहते हैं, 'अपनी गर्लफ्रेंड को यूज तो करो।' यह सुनकर समर्थ, ईशा को वहां से ले जाते हैं, लेकिन अभिषेक कहते हैं कि ईशा ने उनका यूज किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिषेक ने खोले ईशा के राज
ईशा-अभिषेक का झगड़ा इस कदर बढ़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे के पेरेंट्स को भी बीच में घसीट लाते हैं। अभिषेक कहते हैं, 'ईशा तुम्हारी मम्मी ने तुम्हें क्यों थप्पड़ मारा था, बताओ सबको।'
Image credits: Social Media
Hindi
अभिषेक ने लगाए ईशा पर यह इल्जाम
इसके आगे अभिषेक कहते हैं, 'क्योंकि तुम किसी और के साथ कुछ करती पकड़ी गई थी और वो कोई मैं नहीं था।' ऐसे में समर्थ, ईशा को वहां से ले जाते हैं और दोनों को शांत कराने लगते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
यह सब सुनने के बाद ईशा काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं। अब देखना खास होगा कि अभिषेक की इन बातों का ईशा कैसे जवाब देती हैं।