Hindi

YRKKH के 4 Twist: इस वजह से पुलिस ने किया अरमान को गिरफ्तार

Hindi

रोहित को पता चली अरमान-रूही की सच्चाई

YRKKH में हर दिन ट्विस्ट आते जा रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित को अरमान-रूही के बारे में पता चल गया है। इस वजह से दोनों के बीच खूब लड़ाई भी हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान को इसने झड़ा थप्पड़

इसके बाद बात इनती आगें बढ़ जाती है कि रोहित गलती से अरमान को थप्पड़ झड़ देता है। वहीं अभिरा दोनों भाइयों को करीब लाने की कोशिश में लगी रहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा हुई इमोशनल

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और रोहित की मां अभिरा को ताना मारेंगी। ऐसे में अभीरा फूट-फूट कर रोने लगेगी। तभी वहां पर रूही पहुंच जाएगी और उसे चुप कराने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित नहीं करेगा अरमान से बात

दूसरी ओर अरमान, रोहित के पास जाएगा। वो उससे पूछने की कोशिश करेगा कि आखिर बात क्या है, जो तुम इतना नाराज हो गए, लेकिन अरमान के लाख पुछने पर भी रोहित कुछ नहीं बताएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित ने दादी के साथ बनाया प्लान

दूसरी ओर रोहित, दादी सा के पास जाकर अरमान के खिलाफ एक प्लान बनाएगा। इस प्लान में रोहित दादी सा की हेल्प लेगा। इसके बाद कुछी देर बाद पोद्दार फैमिली पुलिस आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पुलिस ने किया अरमान को गिरफ्तार

वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस अरमान को अरेस्ट कर लेगी। ऐसे में दादी-रोहित यह सब चुपचाप देखेंगे। हालांकि उसे पुलिस क्यों अरेस्ट करेगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

वहीं अभीरा के मुंह पर पट्टी होने की वजह से वो कुछ नहीं बोल पाएगी। दरअसल अभीरा को शांत कराने के लिए अरमान उसके मुंह पर पट्टी लगा देता है। अब अभीरा, अरमान को कैसे छुड़ाएगी।

Image credits: Social Media

GHKKPM Maha Twist: ईशान ने सवि नहीं बल्कि इसे किया शादी के लिए प्रपोज

Anupamaa Spoiler alert: अनु की इस गलती से फिर हुआ हंगामा

BB17 Highlights: देर रात इस शख्स को कंबल में बुलाते हैं मुनव्वर फारूकी

GHKKPM Maha Twist: अक्का साहिब इस शख्स से कराने जा रही ईशान की शादी