YRKKH के 4 Twist: इस वजह से पुलिस ने किया अरमान को गिरफ्तार
TV Dec 28 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
रोहित को पता चली अरमान-रूही की सच्चाई
YRKKH में हर दिन ट्विस्ट आते जा रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित को अरमान-रूही के बारे में पता चल गया है। इस वजह से दोनों के बीच खूब लड़ाई भी हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान को इसने झड़ा थप्पड़
इसके बाद बात इनती आगें बढ़ जाती है कि रोहित गलती से अरमान को थप्पड़ झड़ देता है। वहीं अभिरा दोनों भाइयों को करीब लाने की कोशिश में लगी रहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा हुई इमोशनल
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और रोहित की मां अभिरा को ताना मारेंगी। ऐसे में अभीरा फूट-फूट कर रोने लगेगी। तभी वहां पर रूही पहुंच जाएगी और उसे चुप कराने की कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रोहित नहीं करेगा अरमान से बात
दूसरी ओर अरमान, रोहित के पास जाएगा। वो उससे पूछने की कोशिश करेगा कि आखिर बात क्या है, जो तुम इतना नाराज हो गए, लेकिन अरमान के लाख पुछने पर भी रोहित कुछ नहीं बताएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रोहित ने दादी के साथ बनाया प्लान
दूसरी ओर रोहित, दादी सा के पास जाकर अरमान के खिलाफ एक प्लान बनाएगा। इस प्लान में रोहित दादी सा की हेल्प लेगा। इसके बाद कुछी देर बाद पोद्दार फैमिली पुलिस आएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पुलिस ने किया अरमान को गिरफ्तार
वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस अरमान को अरेस्ट कर लेगी। ऐसे में दादी-रोहित यह सब चुपचाप देखेंगे। हालांकि उसे पुलिस क्यों अरेस्ट करेगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
वहीं अभीरा के मुंह पर पट्टी होने की वजह से वो कुछ नहीं बोल पाएगी। दरअसल अभीरा को शांत कराने के लिए अरमान उसके मुंह पर पट्टी लगा देता है। अब अभीरा, अरमान को कैसे छुड़ाएगी।