GHKKPM Maha Twist: अक्का साहिब इस शख्स से कराने जा रही ईशान की शादी
TV Dec 27 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
रीवा रख रही अक्का साहिब का ध्यान
गुम है किसी के प्यार में हर दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अक्का साहिब हॉस्पिटल में एडमिट हैं। वहीं रीवा हॉस्पिटल में उनकी केयर करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा पर भड़की दूर्वा
अब शो में दिखाया जाएगा कि रीवा खाना ऑर्डर कर के मांगाएगी। जहां सबको खाना बेहद पसंद आएगा। वहीं दूर्वा, रीवा पर चिल्लाएगी कि उसके लिए इतनी मसालेदार खिचड़ी क्यों मंगवाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ने लगाई दूर्वा की क्लास
ऐसे में ईशान, रीवा का साथ देगा और रीवा को डांटेगा। इसके बाद रीवा, दूर्वा को सॉरी बोलेगी और उसे पसंद सैलड खाने को देगी। वहीं अक्का साहिब से मिलने के लिए ईशा हॉस्पिटल आएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा लगाई अक्का साहिब के लिए खास चीज
अक्का साहिब से मिलकर ईशा बहुत सारी बातें भी करेगी इसके अलावा ईशा अपने साथ अक्का साहिब का पसंदीदा खाना भी लाएगी। वहीं दूसरी तरफ ईशान और रीवा की बातें होंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ने रीवा को गिफ्ट की यह खास चीज
ईशान, रीवा से खुश होकर उसे पेन गिफ्ट करेगा। वहीं अक्का साहिब को रीवा बेहद पसंद आ जाएगी ऐसे में वो ईशान की शादी रीवा से कराना चाहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
अब देखना खास होगा कि अक्का साहिब के इस फैसले पर ईशान कैसे रिएक्ट करेगा। वहीं फैंस ईशान और सवि की शादी का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं।