Hindi

GHKKPM Maha Twist: अक्का साहिब इस शख्स से कराने जा रही ईशान की शादी

Hindi

रीवा रख रही अक्का साहिब का ध्यान

गुम है किसी के प्यार में हर दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अक्का साहिब हॉस्पिटल में एडमिट हैं। वहीं रीवा हॉस्पिटल में उनकी केयर करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रीवा पर भड़की दूर्वा

अब शो में दिखाया जाएगा कि रीवा खाना ऑर्डर कर के मांगाएगी। जहां सबको खाना बेहद पसंद आएगा। वहीं दूर्वा, रीवा पर चिल्लाएगी कि उसके लिए इतनी मसालेदार खिचड़ी क्यों मंगवाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान ने लगाई दूर्वा की क्लास

ऐसे में ईशान, रीवा का साथ देगा और रीवा को डांटेगा। इसके बाद रीवा, दूर्वा को सॉरी बोलेगी और उसे पसंद सैलड खाने को देगी। वहीं अक्का साहिब से मिलने के लिए ईशा हॉस्पिटल आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा लगाई अक्का साहिब के लिए खास चीज

अक्का साहिब से मिलकर ईशा बहुत सारी बातें भी करेगी इसके अलावा ईशा अपने साथ अक्का साहिब का पसंदीदा खाना भी लाएगी। वहीं दूसरी तरफ ईशान और रीवा की बातें होंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान ने रीवा को गिफ्ट की यह खास चीज

ईशान, रीवा से खुश होकर उसे पेन गिफ्ट करेगा। वहीं अक्का साहिब को रीवा बेहद पसंद आ जाएगी ऐसे में वो ईशान की शादी रीवा से कराना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

अब देखना खास होगा कि अक्का साहिब के इस फैसले पर ईशान कैसे रिएक्ट करेगा। वहीं फैंस ईशान और सवि की शादी का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

गुम है किसी के प्यार में को इस शो ने पछाड़ा, जानें Anupamaa का भी हाल

Anupamaa के 3 Twist: अनुज करेगा इस शख्स से शादी?

YRKKH Spoiler: इस शख्स ने मारा अरमान को थप्पड़, सभी हुए SHOCK

BB17 Highlights:विक्की के हाथ उठाने पर अंकिता ने ऐसे लगाई पति की क्लास