Hindi

Anupamaa के 3 Twist: अनुज करेगा इस शख्स से शादी?

Hindi

लूटपाट का शिकार हुई अनुपमा

अनुपमा में इन दिनों ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा विदेश पहुंच गई है, लेकिन वहां पर उसके साथ लूटपाट हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अमेरिका में अनुपमा को मिली यह जॉब

अब शो में दिखाया जाएगा कि इन सबके बाद अनुपमा को रेस्टोरेंट में स्वीपर की जॉब मिल जाएगी। फिर उसे नया घर मिलेगा, जिसे अच्छे से साफ करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा इस चीज से हुई परेशान

ऐसे में उसे अपनी बेटी छोटी अनु की याद आने लगेगी, जिस वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हो जाएगी। दूसरी तरफ अनुज अपने घर में छोटी के लिए चाइनीस खाना बनाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु ने अनुज को सुनाई खरी खोटी

इस दौरान दोनों ढेर सारी बातें करेंगे और तभी अनुज के मुंह से बेटी के लिए 'छोटी' शब्द निकल जाएगा। इस एक शब्द से राध्या यानी छोटी अनु को गुस्सा आ जाएगा और वो अनुज पर भड़क जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ने मांगी अपनी बेटी से माफी

वह अनुज से कहेगी कि उसे ये नाम बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके बाद अनुज अपनी बेटी को मनाएगा और उससे माफी मांगेगा। ऐसे में दोनों के बीच के बीच चीजें ठीक हो जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ने लिया यह फैसला

उसके बाद अनुज अपनी बेटी को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देगा, लेकिन राध्या अनुज को ओल्ड स्कूल कह देगी। तभी दोनों अपनी बहसबाजी के बीच श्रुति के पास पहुंच जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने कराया अनुज-छोटी को शांत

फिर दोनों को अनुज, श्रुति शांत करएगी इसके बाद श्रुति और अनुज के बीच राध्या को लेकर बात होगी। श्रुति कहेगी कि उसे लगता है कि राध्या अपने मन में बहुत सारी बातें दबा कर बैठी है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या अनुज करेगा इससे दोबारा शादी

इससे अनुज काफी परेशान हो जाएगा। इसके बाद श्रुति, अनुज से शादी की बात करती है। अब देखना खास होगा कि अनुज इस पर कैसे रिएक्ट करेगा।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler: इस शख्स ने मारा अरमान को थप्पड़, सभी हुए SHOCK

BB17 Highlights:विक्की के हाथ उठाने पर अंकिता ने ऐसे लगाई पति की क्लास

बॉयफ्रेंड के इंटीमेट सीन देख आ गए थे चक्कर, एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

NEW YEAR 2024 : OTT पर अपकमिंग 6 धांसू फिल्में, 2023 में की जमकर कमाई