BB17 Highlights:विक्की के हाथ उठाने पर अंकिता ने ऐसे लगाई पति की क्लास
TV Dec 27 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस में हो रहे ड्रामे
'बिग बॉस 17' में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। अंकिता लोखंडे की उनके पति विक्की जैन से हर दिन किसी न किसी बात पर लड़ाई हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से विक्की को आया गुस्सा
दरअसल शो में अभिषेक और विक्की बात कर रहे होते हैं। ऐसे में अरुण, विक्की को बोलने नहीं देते हैं। इसके बाद अंकिता भी कुछ-कुछ बोलने लगती हैं। इससे विक्की को गुस्सा आ जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग हुए शॉक
इसके बाद विक्की, अंकिता के ऊपर हाथ उठाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, फिर वो अपना हाथ पीछे कर लेते हैं। विक्की का यह व्यवहार देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता ने विक्की को सुनाई खरी खोटी
यह सब होने के बाद अंकिता, विक्की से कहती हैं, 'तुझे सबकी दिक्कतें दिखती हैं, लेकिन क्या तुमने एक बार भी मुझसे बात करने का नहीं सोचा कि आखिर मुझपर क्या बीत रही है।'
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की ने कही यह बात
तब विक्की जैन, अंकिता से कहते हैं, 'तुझे पता भी है कि तू क्या नेशनल टीवी पर क्या-क्या बोलती रहती हैं। पेरेंट्स देख रहे हैं सब लोग हैं। यह सब अच्छा नहीं लगता है।'
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता ने लगाई विक्की की क्लास
तब अंकिता वही बॉडी लैंग्वेज करके दिखाती हैं जो दो दिन पहले विक्की ने अंकिता के साथ किया था। अंकिता कहती हैं, 'क्या तब पेरेंट्स ने यह नहीं देखा था।'
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की हुए ट्रोलर्स का शिकार
वहीं इस क्लिप को देखने के बाद लोग अंकिता के सपोर्ट में उतर आए हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स विक्की की इस हरकत की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।