Hindi

बॉयफ्रेंड के इंटीमेट सीन देख आ गए थे चक्कर, एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

Hindi

अंकिता लोखंडे को याद आए एक्स-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत

बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट दिख रहीं अंकिता लोखंडे ने हालिया एपिसोड में Ex-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। 

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत के इंटीमेट सीन करते थे अंकिता को परेशान

अंकिता लोखंडे ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के इंटीमेट सीन उन्हें परेशान कर देते थे। उन्होंने सुशांत की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के समय का किस्सा भी शेयर किया।

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत ने अंकिता के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया था

अंकिता कहती हैं, "उन्होंने (SSR) पूरा थिएटर बुक कर लिया। वे जानते थे कि मैं गुस्सा हो जाऊंगी। मैंने यह (शुद्ध देसी रोमांस) देखी और मेरे नाखून ऐसे (सीट नाखून गड़ाते हुए) थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

'शुद्ध देसी रोमांस' देखने के बाद खूब रोई थीं अंकिता लोखंडे

अंकिता ने आगे कहा, "फिल्म ख़त्म हो गई और मैं पीछे जाकर खूब रोई।" बता दें कि अंकिता को फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के इंटीमेट सीन देखकर बुरा लग रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने सुशांत के करीब जाना बंद कर दिया था

अंकिता के मुताबिक़, सुशांत के इंटीमेट सीन देखने के बाद उन्होंने उनके नजदीक जाना बंद कर दिया था। वे कहती हैं, "मेरे माइंड में वो ही फ्लैशबैक आए, मैंने झटक दिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

PK में सुशांत के इंटीमेट सीन देख अंकिता को चक्कर आ गए थे

अंकिता के मुताबिक़, फिल्म PK में जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत-अनुष्का शर्मा के इंटीमेट सीन देखे तो उन्हें चक्कर आ गए थे। वे कहती हैं, "यहां तक कि पीके में, मेरे को चक्कर आ गए थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या ऑनस्क्रीन Kiss से पहले सुशांत अंकिता से इजाजत लेते थे?

जब अंकिता से पूछा गया कि क्या सुशांत ऑनस्क्रीन Kiss से पहले उनसे इजाजत लेते थे तो उन्होंने कहा, "मैं करियर के बीच में किसी के नहीं आ सकती, लेकिन देखना अलग चीज़ है।"

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता लोखंडे कब तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में थीं?

अंकिता ने बताया कि वे 2016 में 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' की रिलीज तक SSR के साथ रिलेशनशिप में थीं। इससे पहले एक एपिसोड में अंकिता ने बताया था कि वे सुशांत को लेकर पजेसिव थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

'पवित्र रिश्ता' के सेट पर नजदीक आए थे सुशांत-अंकिता

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिश्ता 2009 में सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट से शुरू हुआ था। 2020 में सुशांत का निधन हो गया। 2021 में अंकिता ने विक्की जैन से शादी कर ली।

Image credits: Social Media

NEW YEAR 2024 : OTT पर अपकमिंग 6 धांसू फिल्में, 2023 में की जमकर कमाई

YRKKH में अरमान की खुलेगी पोल, इन 2 को धक्का मार घर से निकालेगी दादीसा

भारत के 10 सबसे महंगे मिमिक्री आर्टिस्ट, एक तो इस चक्कर में जेल तक गया

Anupamaa TWIST: क्या अमेरिका में हो पाएगी अनु की अनुज से मुलाकात