NEW YEAR 2024 : OTT पर अपकमिंग 6 धांसू फिल्में, 2023 में की जमकर कमाई
TV Dec 26 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
OTT पर रिलीज़ होगी बड़ी फिल्में- वेब सीरीज़
OTT पर दिसंबर के लास्ट वीक में 6 धांसू फिल्में- वेब सीरीज रिलीज़ होने जा रही हैं। यदि आप थिएटर में ये फिल्में नहीं देख पाए हैं, तो अब आपके लिए बेहतर मौका है।
Image credits: Facebook
Hindi
Tiger 3
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ दिसंबर महीने की आखिरी तारीख यानि 31 दिसंबर को स्ट्रीम होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
2023 की सुपरहिट मूवी है टाइगर 3
सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशिमी की सुपरहिट मूवी टाइगर 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 दिसंबर से स्ट्रीम होगी ।
Image credits: Instagram
Hindi
Three of Us
स्वानंद किरकिरे, शेफाली शाह, जयदीप अहलावट स्टारर ‘थ्री ऑफ अस’ भले ही थिएटर में सुपरहिट नहीं हुई है। लेकिन क्रिटिक्स ने मूवी को सराहा है।
Image credits: social media
Hindi
इस तारीख से स्ट्रीम होगी ‘थ्री ऑफ अस’
‘थ्री ऑफ अस’ 29 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी ।
Image credits: social media
Hindi
‘12th फेल’
विक्रांत मैसी स्टारर ‘12th फेल’ को थिएटर में खूब तारीफें मिली है। विधु विनोद चोपड़ी की ये मूवी क्रिटिक्स को बेहद पसंद आई है।
Image credits: instagram
Hindi
इस तारीख से स्ट्रीम होगी ‘12th फेल’
‘12th फेल’ मूवी को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया था । 12 वीं फेल मूवी 29 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Image credits: Facebook
Hindi
Annapoorani
साउथ की सुपर स्टार एक्ट्रेस नयनतारा की अपकमिंग मूवी ‘Annapoorani’ भी ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है। ये 29 दिसंबर को जी5 पर रिलीज़ होगी ।
Image credits: our own
Hindi
Berlin
‘मनी हाइस्ट’ की स्पिन ऑफ सीरीज ‘बर्लिन भी साल 2023 के आखिरी वीक में रिलीज होगी ।
Image credits: social media
Hindi
इस तारीख से स्ट्रीम होगी ‘बर्लिन’
‘बर्लिन’ वेब सीरीज 29 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए अवेलेवल होगी ।
Image credits: social media
Hindi
‘खो गए हम कहां’
अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की अवेटेड मूवी ‘खो गए हम कहां’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
Image credits: social media
Hindi
दोस्तों की कहानी है
‘खो गए हम कहां’ वेब सीरीज 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी । स्टोरी के मुताबिक इसमें तीन दोस्तों की लाइफ को बयां किया गया है।