Hindi

BB17 Highlights: इस वजह से नेशनल TV पर विक्की ने अंकिता पर उठाया हाथ!

Hindi

विक्की ने की सारी हदें पार

बिग बॉस 17 के घर में जब से अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ गई हैं, तब से दोनों अक्सर लड़ाई करते हुए ही नजर आते हैं। हालांकि, अब तो विक्की ने हद ही पार कर दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की की हुई इससे बहस

दरअसल शो में अभिषेक और विक्की के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही थी। बहस के दौरान अंकिता भी बीच में कूद पड़ी और बोलने लगीं।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने अरुण से कही यह बात

वहीं अरुण पास में लेटे हुते हैं, जो उन्हें बात नहीं करने देते हैं। ऐसे में विक्की बार-बार अरुण को चुप रहने के लिए कहते हैं। वहीं अंकिता भी बार-बार बीच में बोल रही होती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से विक्की को आया गुस्सा

इस दौरान विक्की ने अंकिता को चुप कराया, तो अंकिता कहने लगीं कि वो अरुण से बात कर रही हैं। यह सुनने के बाद विक्की को गुस्सा आ गया।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने की अंकिता पर हाथ उठाने की कोशिश

विक्की ने अपना आपा खोते हुए नेशनल टीवी पर अंकिता के ऊपर हाथ उठाने की कोशिश कर दी। विक्की की इस हरकत के बाद अंकिता डर गईं। वहीं विक्की बेड से उठ गए।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की के व्यवहार से सभी हुए शॉक

उसके बाद विक्की, अभिषेक को वहां से ले गए। वहीं विक्की का ऐसे व्यवहार देखकर अरुण भी हैरान हो गए और कहने लगे, 'ये क्या था बाप रे बाप, भाई ये क्या देखने को मिला...'।

Image credits: Social Media
Hindi

यूजर्स कर रहे रिएक्ट

वहीं इस चीज को देखने के बाद यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'विक्की ने बहुत गलत किया।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'जब टीवी में ऐसा कर रहा, तो अकेले में क्या करता होगा।'

Image credits: Social Media
Hindi

2021 में हुई थी विक्की-अंकिता की शादी

आपको बता दें अंकिता ने दिसंबर 2021 में विक्की से शादी की थी। हाल ही में विक्की ने अंकिता के साथ अपनी शादी को इंवेस्टमेंट बताया था, जो अंकिता के फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था।

Image credits: Social Media

रील से रियल लाइफ तक दीपिका ने खूब बटोरीं सुर्खियां, फिर चर्चा में आईं

YRKKH में अरमान का चलेगा इस शख्स से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Anupamaa Spoiler Alert: अमेरिका में टूटा अनु पर मुसीबतों का यह पहाड़

इन सेलेब्स ने किया 2023 में बॉलीवुड डेब्यू, जानिए किसकी फिल्म रही HIT