Hindi

YRKKH में अरमान का चलेगा इस शख्स से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Hindi

अभीरा-अरमान की हुई शादी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा की शादी अरमान से हो गई है। वहीं दोनों को साथ देखकर रूही को जलन हो रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को देखकर दादी सा को आएगा गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा-अरमान का रिसेप्शन होगा, जिसमें अभीरा हिमाचली ड्रेस पहनकर जाएगी। वहीं अभीरा को ऐसे देखकर दादी सा को गुस्सा आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान केरगा अभीरा का सपोर्ट

इसके बाद अरमान के पापा वहां पर जाएंगे और अभीरा-अरमान को वहां से ले जाएंगे। वहीं अरमान, अभीरा के सपोर्ट में खड़ा हो जाता है, जो रूही को अच्छा नहीं लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान पर टिकीं रूही की नजरें

उसके बाद रिसेप्शन पार्टी शुरू होगी, जिसमें अरमान-अभिरा और रोहित-रूही डांस करेंगे। इस मौके पर रूही की नजरें अरमान पर ही टिकी रहेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही को लगेगी चोट

ऐसे में रोहित को भी अहसास हो जाएगा कि रूही उसके साथ खुश नहीं है। अरमान और अभीरा को नजदीक देखकर रूही वहां से भाग जाती है और उसे चोट लग जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

इस मौके पर जैसे ही रोहित, रूही का पैर पकड़ने आगे बढ़ता है तो रूही पीछे हो जाती है। इसके बाद बड़ी मां यानी स्वर्णा रूही को संभालती हैं और कमरे तक लेकर जाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही ने बनाया यह प्लान

इसके बाद रूही, अरमान के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाने की प्लानिंग करती है। हैरानी की बात यह है कि रोहित उसकी बातें सुन लेता है, लेकिन वो अरमान का नाम नहीं सुन पाता।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही की बातों से टूटा इसका दिल

रूही की बात से रोहित का दिल टूट जाता है और वो रिसेप्शन छोड़कर चला जाता है। अब देखना खास होगा कि आने वाले एपिसोड में रोहित क्या कदम उठाएगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa Spoiler Alert: अमेरिका में टूटा अनु पर मुसीबतों का यह पहाड़

इन सेलेब्स ने किया 2023 में बॉलीवुड डेब्यू, जानिए किसकी फिल्म रही HIT

इस शख्स की हुई Jhalak Dikhhla Jaa 11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री?

Bigg Boss 17 Highlights: इस वजह से हुई मनारा-मुनव्वर की जमकर लड़ाई