YRKKH में अरमान का चलेगा इस शख्स से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
TV Dec 22 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा-अरमान की हुई शादी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा की शादी अरमान से हो गई है। वहीं दोनों को साथ देखकर रूही को जलन हो रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को देखकर दादी सा को आएगा गुस्सा
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा-अरमान का रिसेप्शन होगा, जिसमें अभीरा हिमाचली ड्रेस पहनकर जाएगी। वहीं अभीरा को ऐसे देखकर दादी सा को गुस्सा आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान केरगा अभीरा का सपोर्ट
इसके बाद अरमान के पापा वहां पर जाएंगे और अभीरा-अरमान को वहां से ले जाएंगे। वहीं अरमान, अभीरा के सपोर्ट में खड़ा हो जाता है, जो रूही को अच्छा नहीं लगता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान पर टिकीं रूही की नजरें
उसके बाद रिसेप्शन पार्टी शुरू होगी, जिसमें अरमान-अभिरा और रोहित-रूही डांस करेंगे। इस मौके पर रूही की नजरें अरमान पर ही टिकी रहेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही को लगेगी चोट
ऐसे में रोहित को भी अहसास हो जाएगा कि रूही उसके साथ खुश नहीं है। अरमान और अभीरा को नजदीक देखकर रूही वहां से भाग जाती है और उसे चोट लग जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
इस मौके पर जैसे ही रोहित, रूही का पैर पकड़ने आगे बढ़ता है तो रूही पीछे हो जाती है। इसके बाद बड़ी मां यानी स्वर्णा रूही को संभालती हैं और कमरे तक लेकर जाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही ने बनाया यह प्लान
इसके बाद रूही, अरमान के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाने की प्लानिंग करती है। हैरानी की बात यह है कि रोहित उसकी बातें सुन लेता है, लेकिन वो अरमान का नाम नहीं सुन पाता।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही की बातों से टूटा इसका दिल
रूही की बात से रोहित का दिल टूट जाता है और वो रिसेप्शन छोड़कर चला जाता है। अब देखना खास होगा कि आने वाले एपिसोड में रोहित क्या कदम उठाएगा।