Hindi

Bigg Boss 17 Highlights: इस वजह से हुई मनारा-मुनव्वर की जमकर लड़ाई

Hindi

सभी लोग हुए परेशान

'बिग बॉस 17' में कैप्टेंसी टास्क जीतकर ईशा मालवीय घर की नई कैप्टन बन गई हैं। हालांकि, इससे सभी घर वाले काफी परेशान हो गए हैं। वहीं मनारा की अपने खास दोस्त से लड़ाई हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

मनारा की हुई मुनव्वर से बहस

अब शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ईशा मालवीय के कैप्टन बनने के बाद मनारा परेशान नजर आईं। इसके साथ ही उनकी मुनव्वर फारुकी से बहस भी हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

मनारा हुईं इमोशनल

यहां तक कि बातचीत के दौरान वो मुनव्वर को हिप्पोक्रेट तक कह देती हैं। वो मुनव्वर से कहती हैं, 'जाइए आप अपने नए दोस्तों के पास।' इस बहस के बाद मनारा इमोशनल हो जाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

समर्थ ने की सामान की चोरी

दूसरी तरफ समर्थ जुरेल घर में सामान की चोरी करते हैं, जिसके बाद बिग बॉस, ईशा से कहते हैं, 'आपके हाथों से शुभ काम करवाना है। एक बार बेल बजा दीजिए।'

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी हुए हैरान

फिर वो बताते हैं कि जैसे ही कमरा नंबर 2 खुला, गैंग्स की चोरी हुई। ये सुनकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं। वहीं ईशा, समर्थ के पास जाती हैं और उन्हें ऐसा करने से मना करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

ईशा कहती हैं कि अगर उन्हें कैप्टेंसी से परेशानी है, तो इस चीज का फायदा मत उठाएं, क्योंकि वो उनके खिलाफ नहीं बोलेंगी। अब देखना होगा कि समर्थ की वजह से ईशा को और क्या परेशानी होगी।

Image credits: Social Media

भारत की सबसे महंगी Web Series, बजट इतना की बन जाए दो Animal मूवी

क्या Bigg Boss 17 के बाद अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का हो जाएगा तलाक?

Anupamaa की जिंदगी में फिर आया तूफान, अमेरिका जाते ही लगा यह झटका

Bigg boss 17 highlights: अंकिता लोखंडे पर लगा बेईमानी का आरोप!