Bigg Boss 17 Highlights: इस वजह से हुई मनारा-मुनव्वर की जमकर लड़ाई
TV Dec 22 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सभी लोग हुए परेशान
'बिग बॉस 17' में कैप्टेंसी टास्क जीतकर ईशा मालवीय घर की नई कैप्टन बन गई हैं। हालांकि, इससे सभी घर वाले काफी परेशान हो गए हैं। वहीं मनारा की अपने खास दोस्त से लड़ाई हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
मनारा की हुई मुनव्वर से बहस
अब शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ईशा मालवीय के कैप्टन बनने के बाद मनारा परेशान नजर आईं। इसके साथ ही उनकी मुनव्वर फारुकी से बहस भी हो गई।
Image credits: Social Media
Hindi
मनारा हुईं इमोशनल
यहां तक कि बातचीत के दौरान वो मुनव्वर को हिप्पोक्रेट तक कह देती हैं। वो मुनव्वर से कहती हैं, 'जाइए आप अपने नए दोस्तों के पास।' इस बहस के बाद मनारा इमोशनल हो जाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
समर्थ ने की सामान की चोरी
दूसरी तरफ समर्थ जुरेल घर में सामान की चोरी करते हैं, जिसके बाद बिग बॉस, ईशा से कहते हैं, 'आपके हाथों से शुभ काम करवाना है। एक बार बेल बजा दीजिए।'
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी हुए हैरान
फिर वो बताते हैं कि जैसे ही कमरा नंबर 2 खुला, गैंग्स की चोरी हुई। ये सुनकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं। वहीं ईशा, समर्थ के पास जाती हैं और उन्हें ऐसा करने से मना करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
ईशा कहती हैं कि अगर उन्हें कैप्टेंसी से परेशानी है, तो इस चीज का फायदा मत उठाएं, क्योंकि वो उनके खिलाफ नहीं बोलेंगी। अब देखना होगा कि समर्थ की वजह से ईशा को और क्या परेशानी होगी।