Hindi

क्या Bigg Boss 17 के बाद अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का हो जाएगा तलाक?

Hindi

अंकिता की होती है पति विक्की से लड़ाई

'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ शामिल हुई हैं। जब से वो दोनों शो में आए हैं, तब से दोनों एक दुसरे से झगड़े हुए ही नजर आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की को भारी पड़ा अपना मजाक

अब शो के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई। वहीं विक्की जैन को आयशा खान के साथ एक मजाक भारी पड़ गया।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने अपनी शादी पर किया कमेंट

दरअसल शो में आयशा, विक्की से उनकी शादीशुदा लाइफ के बारे में बात करती हैं। इस पर विक्की कहते हैं कि शादीशुदा आदमी कभी नहीं बता सकते कि वो कितना झेलते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता हुईं परेशान

इस पर आयशा कहती हैं कि वो कभी नहीं शादी करेंगी और वो अपने पिता की वजह से कभी शादी करना भी नहीं चाहतीं। इस बात को सुनकर अंकिता निराश और परेशान हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने किया विक्की से सवाल

इसके बाद अंकिता ने विक्की से पूछा कि उन्होंने इस तरह की बात क्यों कही? इसके जावब में विक्की ने कहा कि मैं कभी नहीं बता सकता कि मैं कैसा महसूस करता हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता लेंगी विक्की से तलाक

शादीशुदा लोगों को खासकर आदमियों को इन्हीं सब चीजों से गुजरना पड़ता है। फिर अंकिता कहती हैं कि अगर आप इतना ही झेल रहे हैं तो आप मेरे साथ क्यों हैं। तलाक ले लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्यों विक्की के साथ घर नहीं जाना चाहती हैं अंकिता

मैं आपके साथ घर नहीं जाना चाहती। फिर अंकिता, आयशा से कहती हैं कि मुझे पता है कि विक्की मुझसे प्यार करता है, लेकिन मुझे उससे जो चाहिए वो मिल नहीं रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता को है विक्की से यह दिक्कत

कई बार मुझे ऐसा लगता है कि वो मुझे कंट्रोल और डॉमिनेट कर रहा है। मैंने देखा है कि जब भी मेरी किसी मेल कंटेस्टेंट से लड़ाई होती है तो वो मुझे किस तरह रोकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

2021 में हुई थी अंकिता की शादी

आपको बता दें अंकिता ने दिसंबर 2021 में विक्की से शादी की थी। हाल ही में विक्की ने अंकिता के साथ अपनी शादी को इंवेस्टमेंट बताया था, जो अंकिता के फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था।

Image credits: Social Media

Anupamaa की जिंदगी में फिर आया तूफान, अमेरिका जाते ही लगा यह झटका

Bigg boss 17 highlights: अंकिता लोखंडे पर लगा बेईमानी का आरोप!

GHKKPM में ईशान को पता चला सुरेखा का सच, जानिए कैसे करेगा रिएक्ट

BB17 मे अंकिता लोखंडे ने सुशांत से ब्रेकअप के बाद चुप रहने की बताई वजह