Hindi

Bigg boss 17 highlights: अंकिता लोखंडे पर लगा बेईमानी का आरोप!

Hindi

अंकिता लोखंडे पर लगे चीटिंग के आरोप

'बिग बॉस 17' में कैप्टेंसी टास्क होगा, जिसमें घरवाले एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। वहीं इस टास्क की संचालक अंकिता लोखंडे होंगी, जिन पर सभी लोग चीटिंग करने का आरोप लगाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा नॉमिनेशन टॉस्क

दरअसल बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि जिस टीम से ज्यादा सेब के बॉक्स अप्रूव होंगे, उसी टीम में से कोई अगला कैप्टन बनेगा। इस टास्क के लिए घर के अंदर सेब का पेड़ भी लगाया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों का हुआ नॉमिनेशन टॉस्क में झगड़ा

बिग बॉस की अनाउंसमेंट के बाद सभी कंटेस्टेंट्स ज्यादा से ज्यादा सेब बटोरने में लग जाते हैं। इस दौरान अभिषेक और समर्थ के बीच धक्का-मुक्की करने को लेकर झगड़ा भी हो जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने भरे अंकिता के कान

एक टीम की संचालक ऐश्वर्या कई सेबों को रिजेक्ट कर देती हैं। ये देखकर विक्की जैन पत्नी अंकिता लोखंडे के कान भरते हैं कि वो भी दूसरी टीम के सेबों को रिजेक्ट कर दें।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता पर भड़के सभी लोग

इसके बाद अंकिता ने वैसा ही किया, जैसा उनके पति ने उन्हें समझाया था। जब अंकिता बिना वजह सेबों को रिजेक्ट करने लगती हैं तो सभी लोग भड़क जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता पर लगे यह आरोप

नील भट्ट चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगते हैं कि अंकिता ने चीटिंग की है। वहीं अभिषेक ने कहा, 'कभी तो सच्ची बनो, हर जगह झूठ बोलना आता है।' हालांकि, इस दौरान अंकिता मुस्कुराती रहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

इसके बाद मुनव्वर फारूकी से बिग बॉस पूछते हैं कि किस टीम के पास अप्रूव्ड बॉक्स ज्यादा हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मुनव्वर क्या फैसला लेंगे।

Image credits: Social Media

GHKKPM में ईशान को पता चला सुरेखा का सच, जानिए कैसे करेगा रिएक्ट

BB17 मे अंकिता लोखंडे ने सुशांत से ब्रेकअप के बाद चुप रहने की बताई वजह

YRKKH के 4 Twist: दादी सा की वजह से अभीरा-रूही की हुई बुरी हालत

Spoiler: लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी