'अनुपमा' में हर दिन ड्रामा बढ़ता जा रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा ने शाह परिवार से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं। वहीं कपाड़िया हाउस भी छोड़ने का फैसला लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आएगा 5 साल का लीप
अब शो में सीधा 5 साल का लीप आ जाएगा और अनुपमा, अनुज से तलाक लेकर बड़ोदरा शिफ्ट हो जाएगी, लेकिन यहां पर वो खुद को एक घर में बंद कर लेगी और उसका चेहरा कोई नहीं देख पाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा करेगी यह काम
ऐसे में वो अपने घर के अंदर रहकर ही 'जोशी बेन की रसोई' के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाएगी, जिसको देखना लोग खूब पसंद करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
बा करेंगी डिंपी को परेशान
दूसरी ओर वनराज-बा अपने पुराने रूप में आ जाएंगे। वहीं डिंपी घर की नई अनुपमा बन जाएगी, जिस पर बा अत्याचार करेंगी। बा उसके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगी जैसे वो अनुपमा के साथ करती थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी लेगी यह फैसला
वहीं वनराज-बा की वजह से डिंपी का बेटा बिगड़ जाएगा। ऐसे में काव्या, डिंपी को कुछ करने का फैसला लेने के लिए कहेगी, लेकिन डिंपी ऐसा करने से मना कर देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
देविका ने की अनुपमा की तलाश
इसके बाद देविका अनुपमा को तलाश करती-करती उसके घर तक पहुंच जाएगी। फिर वो अनुपमा की हालत देखकर टूट जाएगी। फिर वो अनुपमा से उसका हाल चाल लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर देविका, अनुपमा को अमेरिका के एक बड़े रेस्टोरेंट में जॉब का ऑफर और अमेरिका की टिकट पकड़ा देगी। अब देखना खास होगा कि अनुपमा इस ऑफर को एक्सेप्ट करेगी या नहीं।