Hindi

TMKOC में कभी नहीं लौटेंगी 'दया भाभी'! मेकर्स ने बताई इसकी असली वजह

Hindi

दया भाभी की वापसी को लेकर चर्चा में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर दया भाभी की वापसी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। पिछले दिनों उनकी वापसी लगभग तय हो चुकी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'TMKOC' में वापसी के लिए तैयार हो गई थीं दिशा वाकाणी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी की मानें तो दिशा वाकाणी एक बार फिर शो पर दया भाभी बनकर आने को तैयार हो गई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्यों दिशा वाकाणी ने 'TMKOC' पर लौटने का फैसला टाला?

असित मोदी ने आज तक से बातचीत में बताया कि उनकी दिशा वाकाणी से बात हुई थी। वे शो पर लौटने को तैयार भी हो गई थीं। लेकिन ऐन मौके पर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपना निर्णय बदलना पड़ गया।

Image credits: Social Media
Hindi

पर्सनल लाइफ की वजह से शो पर नहीं लौट पा रहीं दिशा वाकाणी

असित मोदी के मुताबिक़, दिशा की शादी हो चुकी है और वे अब दो बच्चों की मां हैं। इसलिए उनकी निजी जिंदगी और फैसलों का ख्याल रखना होगा। असित के मुताबिक़, दिशा उनकी छोटी बहन की तरह हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दया भाभी के रोल के लिए नई एक्ट्रेसेस की तलाश तेजी से

असित मोदी ने यह भी बताया कि दया भाभी के रोल के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश ने गति पकड़ ली है। कई ऑडिशन भी हो चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी को इसके लिए फाइनल नहीं किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

6 साल से 'TMKOC' में गायब है दया बेन का किरदार

9 साल लगातार शो करने के बाद 2017 में दिशा वाकाणी ने प्रेग्नेंसी के चलते 'TMKOC' से ब्रेक लिया। लेकिन उसके बाद वे शो पर नहीं लौटीं। तब से लगातार उनके फैन्स उनका इंतज़ार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

40 की उम्र में इन हसीनाओं ने TV में बिखेरा जलवा,चौथा नाम कर देगा हैरान

जानिए इस बार Bigg Boss 17 में कौन से 4 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट?

GHKKPM Twist: सवि ने भोसले फैमिली के मुंह पर पोती कालिख, खोला यह राज

YRKKH: रूही ने ऐसे किया अरमान से प्यार का इजहार, अभीरा-रोहित हुए शॉक