Hindi

जानिए इस बार Bigg Boss 17 में कौन से 4 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट?

Hindi

बिग बॉस में हर हफ्ते होता है नॉमिनेशन टास्क

'बिग बॉस 17' में हर हफ्ते नॉमिनेशन होता है, जिससे कोई एक सदस्य नॉमिनेट हो जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार कौन-कौन नॉमिनेट हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों को किया गया नॉमिनेट

जैसा की नील भट्ट तो पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड हैं। इसके अलावा 3 और कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा को इस बार नॉमिनेट किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

यह था बिग बॉस का टास्क

कहा जा रहा है कि बिग बॉस में टास्क हुआ, जिसमें राजकुमार और राजकुमारी बनाए गए थे, जो अपने प्रतिनिधि के रूप में घरवालों को बतौर मेंढक चुनेंगे। फिर वो किन्हीं 2 को नॉमिनेट करेंगें।

Image credits: Social Media
Hindi

किसने किसको किया नॉमिनेट

ऐसे में अनुराग ने नील भट्ट को बुलाया, जिन्होंने समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय को किया। फिर ईशा ने समर्थ को अपना मेढक चुना, जिन्होंने अभिषेक और ऐश्वर्या को नॉमिनेट किया।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने किया इसे नॉमिनेट

वहीं, अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को बुलाया, जिन्होंने ऐश्वर्या और अभिषेक को नॉमिनेट किया। फिर मुनव्वर फारुकी ने अरुण और ऐश्वर्या का नाम लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

आयशा ने भी लिया नॉमिनेशन टास्क में हिस्सा

आयशा ने अनुराग और ईशा को नॉमिनेट किया गया। अनुराग ने मुनव्वर और अरुण को नॉमिनेट किया। हालांकि, यह पूरा गेम तो शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही समझ में आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस लगा रहे यह कयास

वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि 25 दिसंबर को क्रिसमस है और 27 दिसंबर को सलमान खान का बर्थडे ऐसे में शायद इस बार कोई एविक्शन न हो।

Image credits: Social Media

GHKKPM Twist: सवि ने भोसले फैमिली के मुंह पर पोती कालिख, खोला यह राज

YRKKH: रूही ने ऐसे किया अरमान से प्यार का इजहार, अभीरा-रोहित हुए शॉक

ये है साल 2023 की टॉप वेब सीरीज, इस वजह से बनी दर्शकों की फेवरेट

MAHA Twist: इस वजह से Anupamaa ने तोड़े अनुज से सारे रिश्ते