जानिए इस बार Bigg Boss 17 में कौन से 4 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट?
TV Dec 19 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस में हर हफ्ते होता है नॉमिनेशन टास्क
'बिग बॉस 17' में हर हफ्ते नॉमिनेशन होता है, जिससे कोई एक सदस्य नॉमिनेट हो जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार कौन-कौन नॉमिनेट हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
इन लोगों को किया गया नॉमिनेट
जैसा की नील भट्ट तो पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड हैं। इसके अलावा 3 और कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा को इस बार नॉमिनेट किया गया।
Image credits: Social Media
Hindi
यह था बिग बॉस का टास्क
कहा जा रहा है कि बिग बॉस में टास्क हुआ, जिसमें राजकुमार और राजकुमारी बनाए गए थे, जो अपने प्रतिनिधि के रूप में घरवालों को बतौर मेंढक चुनेंगे। फिर वो किन्हीं 2 को नॉमिनेट करेंगें।
Image credits: Social Media
Hindi
किसने किसको किया नॉमिनेट
ऐसे में अनुराग ने नील भट्ट को बुलाया, जिन्होंने समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय को किया। फिर ईशा ने समर्थ को अपना मेढक चुना, जिन्होंने अभिषेक और ऐश्वर्या को नॉमिनेट किया।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की ने किया इसे नॉमिनेट
वहीं, अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को बुलाया, जिन्होंने ऐश्वर्या और अभिषेक को नॉमिनेट किया। फिर मुनव्वर फारुकी ने अरुण और ऐश्वर्या का नाम लिया।
Image credits: Social Media
Hindi
आयशा ने भी लिया नॉमिनेशन टास्क में हिस्सा
आयशा ने अनुराग और ईशा को नॉमिनेट किया गया। अनुराग ने मुनव्वर और अरुण को नॉमिनेट किया। हालांकि, यह पूरा गेम तो शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही समझ में आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
फैंस लगा रहे यह कयास
वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि 25 दिसंबर को क्रिसमस है और 27 दिसंबर को सलमान खान का बर्थडे ऐसे में शायद इस बार कोई एविक्शन न हो।