Hindi

Bigg Boss Highlights: अंकिता लोखंडे की इस शख्स से हुई गंदी लड़ाई

Hindi

अभिषेक-विक्की की हुई लड़ाई

'बिग बॉस 17' में हर दिन कुछ न कुछ बवाल देखने को मिल रहा है। इस समय शो में अभिषेक-विक्की की लड़ाई हो जाती है। बात यहां तक आ जाती है कि दोनों एक-दूसरे को धक्का तक मार देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आयशा खान की हुई इससे बहस

इसके बाद शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा आ जाती हैं और बेफिजूल में अभिषेक से उलझने लगती हैं। अभिषेक बोलते हैं कि वो उनसे बात न करें, पर दोनों के बीच बहस हो जाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मनारा ने मुनव्वर के बारे में कही यह बात

मनारा, अभिषेक से बोलती हैं कि मुझे लगता है कि बाहर मुनव्वर की बहुत सारी गर्लफ्रेंड्स हैं। हालांकि, ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए, पर सच में ऐसा लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

मुनव्वर ने आयशा से मांगी माफी

इसके बाद आयशा, मुनव्वर से पूछती हैं कि वो यह बताएं कि आखिर उन्होंने उनके साथ क्या गलत किया है। वो रोने लगती हैं और मुनव्वर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मनारा ने की अंकिता की चुगली

दूसरी ओर मनारा गार्डन एरिया में रिंकू और ऐश्वर्या से अंकिता के बारे में चुगली करती हैं। मनारा बोलती हैं कि अंकिता बेवकूफ हैं, एकदम डंब हैं। अंकिता ये सारी बातें सुन लेती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने किया मनारा को कन्फ्रंट

इसके बाद अंकिता, मनारा को कन्फ्रंट करती हैं। मनारा बोलती हैं कि आयशा बाहर से आई हैं और अंकिता उनसे अपने बारे में पूछने लगती हैं कि मैं कैसी लग रही हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता की हुई मनारा से लड़ाई

ऐसे में अंकिता और मनारा के बीच गंदी लड़ाई हो जाती है। फिर वो विक्की से बोलती हैं कि मनारा उनकी बुराई कर रही थीं और वो बिल्कुल भी विश्वास के काबिल नहीं है।

Image credits: Social Media

TMKOC में कभी नहीं लौटेंगी 'दया भाभी'! मेकर्स ने बताई इसकी असली वजह

40 की उम्र में इन हसीनाओं ने TV में बिखेरा जलवा,चौथा नाम कर देगा हैरान

जानिए इस बार Bigg Boss 17 में कौन से 4 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट?

GHKKPM Twist: सवि ने भोसले फैमिली के मुंह पर पोती कालिख, खोला यह राज