Hindi

YRKKH के 4 Twist: दादी सा की वजह से अभीरा-रूही की हुई बुरी हालत

Hindi

अभीरा ने इस वजह से छोड़ा गोयनका हाउस

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा गोयनका हाउस में रूही की प्लानिंग सुन लेती है और वहां से चली जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा पर भड़की दादी सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा को पोद्दार हाउस लेकर आएगा और फिर ऑफिस चला जाएगा। ऐसे में दादी सा की नजर जैसे ही अभीरा पर पड़ेगी वो उसे खरी खोटी सुनाने लगेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को मिली यह सजा

दादी सा, अभीरा को बोलेंगी, 'जिस तरह तुम इस घर से बाहर गई थीं अब उसी तरह मेरे अगले आदेश तक तुम बाहर रहोगी।' इसके बाद वो अभीरा को घर के बाहर खड़े होने की सजा देंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान को पता चली यह बात

ऐसे में रूही, अभीरा को पानी पिलाने जाएगी, लेकिन दादी सा उसे देख लेंगी और उसे भी डांट लगाएंगी और उसे सजा दे देंगी। फिर अरमान को अभीरा की सजा के बारे में पता चलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा-रूही की हालत हुई खराब

फिर अरमान, रोहित के सा घर आ जाएगा। हालांकि, 6 घंटे बाद दोनों की सजा खत्म कर दी जाएगी। इस दौरान दोनों की हालत बहुत खराब हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस हालत में मिलेंगी अभीरा-रूही

अभीरा और रूही दरवाजे पर बेहोश होने वाली होती होंगी, तभी वहां पर अरमान और रोहित आकर उन्हें पकड़ लेंगे। फिर वो उन्हें घर के अंदर लेकर जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा पर इस शख्स को आई दया

अभीरा की हालत खराब देख अरमान की मां विद्या को उस पर दया आ जाएगी। वो खुद अभीरा को अपने हाथ से खाना खिलाएगी, लेकिन दूर खड़ी दादी सा को ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा।

Image credits: Social Media

Spoiler: लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं TV की यह हसीनाएं, जानिए सबसे अमीर कौन

Bigg Boss Highlights: अंकिता लोखंडे की इस शख्स से हुई गंदी लड़ाई

TMKOC में कभी नहीं लौटेंगी 'दया भाभी'! मेकर्स ने बताई इसकी असली वजह