Hindi

BB17 मे अंकिता लोखंडे ने सुशांत से ब्रेकअप के बाद चुप रहने की बताई वजह

Hindi

अंकिता करती हैं सुशांत के बारे में बात

'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आई हैं। हालांकि, शो में वो अक्सर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत से ब्रेकअप के बाद क्यों चुप रही थीं अंकिता

अब शो के हालिया एपिसोड में अंकिता ने सुशांत से हुए ब्रेकअप के बाद चुप रहने की वजह बताई है। दरअसल अंकिता और ईशा, मुनव्वर, आयशा और नाजिला के बारे में बात कर रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने किया मुनव्वर का सपोर्ट

इस दौरान ईशा ने कहा कि मुनव्वर को शो में आकर पता चला कि वो आयशा से नहीं नाजिला से प्यार करता है। इसके बाद अंकिता कहती हैं, 'हो सकता है मुनव्वर ने डर की वजह से ऐसा किया हो।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ऐसे छुपाती थीं सारे दर्द

मेरा, सुशांत से जब ब्रेकअप हुआ था, तब मैं भी इस बात को नहीं स्वीकार पा रही थी। मेरा 7 साल का रिश्ता था, लेकिन जब भी कोई मुझसे पूछता था तो मैं हमेशा यही कहती थी कि हम दोनों साथ हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने हर समय किया अंकिता का सपोर्ट

मैं ये बात किसी को बता ही नहीं पा रही थी कि हमारा ब्रेकअप हो गया है। ढाई साल तक मैंने सुशांत का इंतजार किया।' इसके बाद अंकिता ने कहा कि विक्की ने मुझे इससे बाहर निकाला।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने बताई विक्की से प्यार करने की वजह

विक्की ने वो सब किया, जिसकी मुझे जरूरत थी। इस वजह से मैं उससे प्यार करती हूं। इस पर ईशा ने विक्की की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने तो ट्रोलिंग भी झेली होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा ने कही यह बात

लोग कैसे विक्की के पीछे पड़ गए होंगे। ईशा ने कहा, 'लोग ये नहीं सोचते हैं कि हम भी इंसान हैं। भाई अगर ब्रेकअप हो गया है तो क्या हम भी मर जाए। हमारी भी लाइफ है।'

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा ने किया खुलासा

इसके बाद ईशा ने कहा, 'मैं समझ सकती हूं। जब मैंने अभिषेक को डेट किया, तो इन्हीं कारणों से मैंने एक भी इंटरव्यू में हमारे रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। यह समय के साथ खराब हो जाता है।'

Image credits: Social Media

YRKKH के 4 Twist: दादी सा की वजह से अभीरा-रूही की हुई बुरी हालत

Spoiler: लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं TV की यह हसीनाएं, जानिए सबसे अमीर कौन

Bigg Boss Highlights: अंकिता लोखंडे की इस शख्स से हुई गंदी लड़ाई