Hindi

GHKKPM में ईशान को पता चला सुरेखा का सच, जानिए कैसे करेगा रिएक्ट

Hindi

ईशान हुआ सवि से गुस्सा

'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि से बहुत गुस्सा है, जिसकी वजह से सवि परेशान है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान ने किया सुरेखा को सपोर्ट

अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशा घर छोड़ने का फैसला लेगी। शांतनु, ईशा को रुकने के लिए कहेगा। वहीं ईशान मीडिया के सामने सुरेखा को सपोर्ट करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान ने सुरेखा को बताया अपनी मां

ईशान कहेगा कि सुरेखा ही उसकी असली मां है। वहीं शांतनु के मना करने के बाद भी ईशा शहर छोड़कर चली जाएगी। ईशा के जाने से शांतनु का दिल टूट जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि ने मांगी ईशान से माफी

दूसरी तरफ सवि, ईशान से माफी मांगने कॉलेज चली जाएगी, लेकिन ईशान, सवि की कोई बात नहीं सुनेगा। इतना ही नहीं ईशान सिक्योरिटी के बुलाकर सवि को कॉलेज से निकलवा देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शांतनु लगाएगा ईशान को फटकार

ऐसे में सवि अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाएगी। फिर यह बात शांतनु को पता चलेगी। इसके बाद शांतनु सवि के सपोर्ट में खड़ा हो जाएगा और ईशान को फटकार लगेएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को ऐसे पता चलेगी सच्चाई

फिर शांतनु, ईशान को सुरेखा का सच बताएगा, जिसे सुनने के बाद उसका गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाएगा। ईशान समज जाएगा कि सुरेखा ने ही उसे ईशा से दूर रखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब देखना खास होगा कि इस सच्चाई को सुनने के बाद ईशान सुरेखा को माफ करेगा या नहीं। वहीं लोगों को सवि और ईशान की लव स्टोरी देखने का भी इंतजार है।

Image credits: Social Media

BB17 मे अंकिता लोखंडे ने सुशांत से ब्रेकअप के बाद चुप रहने की बताई वजह

YRKKH के 4 Twist: दादी सा की वजह से अभीरा-रूही की हुई बुरी हालत

Spoiler: लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं TV की यह हसीनाएं, जानिए सबसे अमीर कौन