Hindi

भारत की सबसे महंगी Web Series, बजट इतना की बन जाए दो Animal मूवी

Hindi

बॉलीवुड मूवी से दुगुना बजट

भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज को 200 करोड़ रुपए ने शूट किया गया था। ये बजट शाहरुख खान की डंकी और रणबीर कपूर से एनिमल से भी ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

अजय देवगन का लीड रोल

सबसे महंगी इंडियन वेब सीरीज रूद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस ( Rudra: The Edge of Darkness) है । इसमेंं बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन लीड रोल में है ।

Image credits: social media
Hindi

अजय देवगन ने वसूली भारी भरकम फीस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वेब सीरीज के लिए अजय देवगन ने 125 करोड़ रुपये की फीस वसूली थी ।

Image credits: social media
Hindi

रूद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस का टोटल बजट

रूद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस के प्रोडक्शन में करीब 75 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इस तरह इसमें कुल 200 करोड़ रुपए की लागत आई थी ।

Image credits: social media
Hindi

शाहरुख खान की मूवी से ज्यादा बजट

Rudra का बजट डंकी (85 करोड़ रुपये) और एनिमल (100 करोड़ रुपये) से अधिक है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का बजट भी तकरीबन 180 करोड़ रुपये था, जो रुद्रा से कम है।

Image credits: social media
Hindi

डिज़्नी और हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई रूद्रा

रूद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी । ये ब्रिटिश शो लूथर का हिंदी रूपांतरण है।

Image credits: social media
Hindi

इदरीस एल्बा के किरदार के लिए अजय देवगन को मिले 125 करोड़

ब्रिटिश क्राइम थ्रिलर लूथर में इदरीस एल्बा ने लंदन पुलिस जासूस की भूमिका निभाई है । वहीं रुद्र में यह किरदार अजय देवगन ने निभाया है।

Image credits: social media
Hindi

रूद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस की स्टार कास्ट

राजेश मापुस्कर ने इस शो का डायरेक्शन किया था। इसमें राशि खन्ना, ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी ने लीड रोल निभाया था।

Image credits: social media
Hindi

रूद्रा : द एज ऑफ डार्कनेस ने बटोरी सुर्खियां

रूद्रा : द एज ऑफ डार्कनेस का पहला सीज़न का प्रीमियर मार्च 2022 में हॉटस्टार पर हुआ था । अजय देवग की ये वेब सीरीज ऑल टाइम फेवरटे है। 

Image Credits: social media