इस शख्स की हुई Jhalak Dikhhla Jaa 11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री?
Hindi

इस शख्स की हुई Jhalak Dikhhla Jaa 11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री?

शो में होने जा रही वाइल्ड कार्ड एंट्री
Hindi

शो में होने जा रही वाइल्ड कार्ड एंट्री

रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' को लोग खूब पसंद करते हैं। इस शो में कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया है। ऐसे में अब शो में वाइल्ड कार्ड की एंट्री का समय आ गया है।

Image credits: Social Media
'झलक दिखला जा 11' में होने वाली है इन लोगों की एंट्री
Hindi

'झलक दिखला जा 11' में होने वाली है इन लोगों की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में इंडियन क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की पत्नी और डांसर धनश्री वर्मा और डांसर-सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अवेज दरबार की एंट्री होने वाली है।

Image credits: Social Media
यह पॉपुलर सिंगर भी आएंगी नजर
Hindi

यह पॉपुलर सिंगर भी आएंगी नजर

इन दोनों के अलावा, शो में निकिता गांधी भी दिखाई देने वाली हैं, जो पॉपुलर सिंगर हैं और बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी भी शामिल होने वाली हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मनीषा रानी भी बन सकती हैं शो का हिस्सा

खास बात तो यह है कि मनीषा का नाम 'बिग बॉस 17' के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की लिस्ट में भी हैं। अब देखना खास होगा कि मनीषा किस शो में हिस्सा लेती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इन सेलेब्स ने लिया शो में हिस्सा

'झलक दिखला जा 11' में इस बार तनीषा मुखर्जी, अद्रिजा सिन्हा, अंजलि आनंद, करुणा पांडे, संगीता फोगाट, शिव ठाकरे, शोएब इब्राहिम, विवेक दहिया और श्रीराम चंद्रा ने हिस्सा लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग कर रहे शो को होस्ट

अब जब इस शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होगी, तो इस डांस शो में एक रोमांचक मोड़ आने की उम्मीद है। आपको बता दें इसे मलाइका अरोड़ा, अरशद वारसी और फराह खान होस्ट कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 17 Highlights: इस वजह से हुई मनारा-मुनव्वर की जमकर लड़ाई

भारत की सबसे महंगी Web Series, बजट इतना की बन जाए दो Animal मूवी

क्या Bigg Boss 17 के बाद अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का हो जाएगा तलाक?

Anupamaa की जिंदगी में फिर आया तूफान, अमेरिका जाते ही लगा यह झटका