रील से रियल लाइफ तक दीपिका ने खूब बटोरीं सुर्खियां, फिर चर्चा में आईं
TV Dec 22 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits: social media
Hindi
एक्ट्रेस से पहले एयर हॉस्टेस थीं दीपिका
दीपिका कक्कड़ टीवी सीरियल में आने से पहले एयर हॉस्टेस थीं। 2007 में उन्होंने जेट एयरवेज में 3 साल काम किया फिर हेल्थ इशूज के कारण छोड़ दिया।
Image credits: facebook
Hindi
दीपिका ने इन टीवी सीरियल्स में किया काम
दीपिका कक्कड़ ने 'नीर भरे तेरे नैना देवी','अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो','ससुराल सिमर का'जैसे सीरियल में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया।
Image credits: facebook
Hindi
दीपिका ने शोएब इब्राहिम से की शादी
दीपिका कक्कड़ ने 2011 में अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम से शादी की थी। दीपिका की ससुराल सिमर का सीरियल के सेट पर दोनों मिले थे।
Image credits: facebook
Hindi
कई रियल्टी शो में नजर आईं दीपिका
2014 के 'झलक दिखला जा' सीजन 7 में और कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल 2015 में वो गेस्ट अपीयरेन्स में नजर आई हैं। नच बलिये में भी रहीं।
Image credits: facebook
Hindi
बिग बॉस सीजन 12 की विनर थीं दीपिका
दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस सीजन 12 में हिस्सा लिया। यही नहीं दीपिका कक्कड़ बिग बॉस सीजन 12 की विजेता भी बनीं।
Image credits: facebook
Hindi
दीपिका को बेहतरीन अभिनय के लिए मिले ये अवॉर्ड
2015 के जी गोल्ड अवार्ड में उन्हें मोस्ट फिट फीमेल एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। 2016 के जी गोल्ड अवार्ड्स में उन्हें बेस्ट टीवी एक्ट्रेस पर क्रिटिक्स फीमेल चुना गया।
Image credits: facebook
Hindi
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं दीपिका
दीपिका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर परिवार और पति के साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
बेटे के साथ डाले इमोशनल पोस्ट से चर्चा में आईं
अब दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे के 6 महीने पूरे होने पर फोटो के साथ इमोशनल पोस्ट भी डाला है जिस कारण वह चर्चा में आ गई हैं। दीपिका की एक बेटी भी है.