Hindi

Anupamaa TWIST: क्या अमेरिका में हो पाएगी अनु की अनुज से मुलाकात

Hindi

अमेरिका पहुंची अनुपमा

अनुपमा में इस समय खूब ड्रामा चल रहा है। अब शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अपनी दोस्त की मदद से अमेरिका पहुंच जाएगी, लेकिन वहां पर भी परेशानियां उसका साथ नहीं छोड़ेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा के पास नहीं है रहने के लिए जगह

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनपुमा जिस रेस्टोरेंट में काम करने के लिए अमेरिका जाएगी। वो सरकार की तरफ से बंद हो जाएगा। इस वजह से उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स से मिलेगी अनुपमा

ऐसे में एक शख्स अनुपमा के पास उसकी मदद के लिए आएगा। वो कहेगा कि वो उसे कोई सस्ता होटल दिलवा सकता है। इसके बाद वो अनुपमा को सुनसान रास्ते में ले जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

लूटपाट का शिकार हुई अनुपमा

फिर वो अनुपमा का सामान, पैसे, पासपोर्ट लूटकर ले जाएगा। इसके बाद अनुपमा सड़क पर रोती रहेगी। उसके बाद एक बिखारी की आएगा, जिसकी नजर अनुपमा की सोने की चेन पर होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी अनुज की एंट्री

ऐसे में उससे बचाने के चक्कर में अनु एक रेस्टोरेंट की सीढ़ियों के पास जाकर छुप जाएगी। इतने में अनुज की एंट्री होगी। अनुज, अनुपमा के बेहद करीब होगा, लेकिन वो दोनों मिल नहीं पाऐंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से हुआ अनुपमा का बुरा हाल

इसके बाद अनुपमा उस रेस्टोरेंट के मालिक से मिलकर नौकरी मांगने की कोशिश करेगी। हालांकि, वहां के वर्कर्स उसे दुतकार कर भगा देंगे। यह देखकर अनुपमा का बुरा हाल हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

अब आने वाले एपिसोड में देखना खास होगा कि अनुपमा, अमेरिका में कैसे सर्वाइव करेगी। वहीं यह भी देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स अनुपमा और अनुज को कैसे मिलवाएंगे।

Image credits: Social Media

BB17 Highlights: इस वजह से नेशनल TV पर विक्की ने अंकिता पर उठाया हाथ!

रील से रियल लाइफ तक दीपिका ने खूब बटोरीं सुर्खियां, फिर चर्चा में आईं

YRKKH में अरमान का चलेगा इस शख्स से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Anupamaa Spoiler Alert: अमेरिका में टूटा अनु पर मुसीबतों का यह पहाड़