Anupamaa Spoiler alert: अनु की इस गलती से फिर हुआ हंगामा
TV Dec 28 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा ने की नई शुरुआत
अनुपमा में हर दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि 5 साल पहले अनुज से अलग होने के बाद अनुपमा, अमेरिका जाकर अपनी नई जर्नी की शुरुआत करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को मिली अमेरिका में नौकरी
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका में एक पंजाबी रेस्टोरेंट में काम कर रही है। वो सुबह-सुबह वहां साफ सफाई करने के बाद, पूजा करने के लिए दीया जलाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से हुआ हंगामा
ऐसे में वहां पर फायर अलार्म बजने लगेगा। इस वजह से रेस्टोरेंट में हंगामा हो जाएगा। तभी वहां पर अनुपमा का नया दोस्त विक्रम पहुंच जाएगा और फिर वो उसे फायर अलार्म के बारे में बताएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा की हुई इस शख्स से मुलाकात
इतना ही नहीं, विक्रम, अनुपमा को आगे से इस चीज को ध्यान में रखने की नसीहत देगा। दूसरी तरफ अनुज की श्रुति से सगाई हो गई है। वहीं अनुपमा की श्रुति से मुलाकात हो चुकी है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अनुपमा की हो पाएगी छोटी से मुलाकात
फिर सुबह-सुबह श्रुति, राध्या (छोटी अनु) के साथ रेस्टोरेंट जाएगी। इस मौके पर छोटी अनु रेस्टोरेंट के बाहर ही रुकेगी और रेस्टोरेंट के अंदर श्रुति, अनुपमा से बातों में लग जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या छोटी अनु को पता चल पाएगी सच्चाई
श्रुति, अनुपमा को जोशी बेन के नाम से पुकारती है। इसके बाद श्रुति बाहर आकर राध्या को जोशी बेन के बारे में बताती है और उनसे मिलने के लिए कहती है, लेकिन राध्या मना कर देती है।