Hindi

BB17 Highlights: देर रात इस शख्स को कंबल में बुलाते हैं मुनव्वर फारूकी

Hindi

आयशा ने लगाया था मुनव्वर पर आरोप

बिग बॉस 17 में जब से मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने हिस्सा लिया है, तब से उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। पहले आयशा ने मुनव्वर पर डबल डेटिंग का आरोप लगाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आयशा-मुनव्वर की हुई दोस्ती

इन आरोपों की वजह से मुनव्वर फारूकी की खूब बदनामी हुई थी। वहीं, अब आयशा और मुनव्वर की दोस्ती फिर से हो गई है। दोनों पूरे दिन एक साथ बैठे हुए नजर आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

समर्थ ने किया खुलासा

इन सबके बीच, समर्थ जुरेल ने मुनव्वर फारूकी और आयशा खान के बारे में एक शॉकिंग खुलासा कर दिया, जिससे सभी के होश उड़ गए।

Image credits: Social Media
Hindi

समर्थ ने आयशा पर लगाए यह आरोप

दरअसल समर्थ ने दावा किया है कि आयशा दिल वाले कमरे में जाती हैं और वहां पर मुनव्वर को उठाती हैं। समर्थ के मुताबिक, आयशा की आवाज से मुनव्वर अपना ब्लैंकेट उठाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने नहीं किया समर्थ की बातों पर भरोसा

फिर वो कुछ ऐसा ईशारा करते हैं, जिसे देखकर लगता है कि वो आयशा को अपने कंबल में बुला रहे हो। समर्थ की ये बात सुनकर विक्की शॉक रह जाते हैं और उस पर भरोसा नहीं करते।

Image credits: Social Media
Hindi

समर्थ ने ऐसे दिलवाया अपनी बात का भरोसा

इस दौरान समर्थ मां कसम खाते हुए अपनी बात का भरोसा दिलवाते हैं। समर्थ आगे बताते हैं कि आयशा ने मुनव्वर को मना कर दिया तभी वो फिर से कंबल ओढ़ कर सो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

कोई नहीं कर रहा समर्थ की बातों का भरोसा

फिर समर्थ की बात सुनकर ईशा-मन्नारा हंसने लगती हैं। वहीं, विक्की जैन तो यह तक कह देते हैं कि शायद तुम झूठ बोल रहो हो, लेकिन समर्थ अपनी बातों को सच बताते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मुनव्वर ने किया आयशा को प्रपोज

हालांकि अब मुनव्वर फारूकी ने बातों-बातों में आयशा खान को प्रपोज कर दिया है। अब देखना खास होगा कि मुनव्वर की इन बातों पर आयशा कैसे रिएक्ट करेंगी।

Image credits: Social Media

GHKKPM Maha Twist: अक्का साहिब इस शख्स से कराने जा रही ईशान की शादी

गुम है किसी के प्यार में को इस शो ने पछाड़ा, जानें Anupamaa का भी हाल

Anupamaa के 3 Twist: अनुज करेगा इस शख्स से शादी?

YRKKH Spoiler: इस शख्स ने मारा अरमान को थप्पड़, सभी हुए SHOCK