कैटरीना कैफ ने किया सलमान खान संग डांस करने से इनकार!
TV Nov 11 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:X
Hindi
बिग बॉस 17 का वीकेंड का वॉर एपिसोड
'बिग बॉस 17' में हर बार की तरह इस बार भी शनिवार का दिन 'वीकेंड का वॉर' के नाम रहा। सलमान खान ने हमेशा की तरह इस बार भी कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई।
Image credits: X
Hindi
'बिग बॉस 17' मे कैटरीना कैफ भी पहुंचीं
'बिग बॉस 17' में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को प्रमोट करने पहुंचीं। इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान के साथ उनकी जमकर मस्ती देखने को मिली।
Image credits: X
Hindi
बिग बॉस में भारती सिंह-हर्ष लिम्बचिया की कॉमेडी
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया भी स्टेज पर मौजूद थे और अपने कॉमिक पंचेज से सभी को हंसा रहे थे। इस दौरान दोनों कपल डांस करते भी नजर आए।
Image credits: X
Hindi
कैटरीना ने किया सलमान संग डांस करने से मना
जब म्यूजिक बजा तो भारती और हर्ष को देख सलमान खान भी नाचने लगे। जब सलमान ने कैटरीना को उनके साथ डांस के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया।
Image credits: X
Hindi
सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं कैटरीना कैफ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कैटरीना कैफ सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। बताया जाता है कि उनका अफेयर 'मैंने प्यार क्यों किया' के सेट पर शुरू हुआ था। हालांकि, इसकी कभी पुष्टि नहीं हुई।
Image credits: X
Hindi
12 नवम्बर को रिलीज होगी 'टाइगर 3'
मनीष शर्मा निर्देशित 'टाइगर 3' 12 नवम्बर को रिलीज होगी। 'मैंने प्यार क्यों किया', 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्मों के बाद सलमान-कैटरीना एक बार फिर साथ आए हैं।