Bigg Boss 18 के 6 फाइनलिस्ट की फीस, एक जीता तो करोड़पति बन कर निकलेगा!
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है। फाइनलिस्ट बने 6 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को विजेता घोषित किया जाएगा। जानिए सभी 6 फाइनलिस्ट की फीस...
TV Jan 19 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
6.रजत दलाल
रिपोर्ट्स की मानें तो रजत दलाल की हर हफ्ते की फीस 1 लाख रुपए है। वे 15 हफ्ते से इस शो में हैं। यानी वे अब तक 15 लाख रुपए कमा चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
5. ईशा सिंह
टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह 15 हफ्ते में 'बिग बॉस 18' से 22.5 लाख रुपए कमा चुकी हैं। क्योंकि रिपोर्ट्स में उनकी प्रति हफ्ते फीस 1.5 लाख रुपए होने का दावा किया जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
4.अविनाश मिश्रा
ख़बरों के अनुसार, अविनाश हर हफ्ते 1.5 लाख रुपए ले रहे हैं। वे भी 15 हफ्ते से शो में हैं। यानी उनकी कमाई भी अभी तक 22.5 लाख रुपए हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
3.चुम दरंग
एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट चुम दरंग की फीस 2 लाख रुपए हफ्ता बताई जा रही है। अभी तक यानी 15 हफ्ते में वे इस शो से 30 लाख रुपए कूट चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
2.करणवीर मेहरा
टीवी एक्टर करणवीर मेहरा की फीस प्रति सप्ताह 3 लाख रुपए होने का दावा किया जा रहा है। इस हिसाब से 15 हफ्ते में वे 45 लाख रुपए कमा चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
1. विवियन दसेना
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हर हफ्ते 5 लाख रुपए ले रहे विवियन 15 हफ्ते में 75 लाख रुपए कूट चुके हैं। वे विनर बनते हैं तो प्राइज मनी (50 लाख रु.) मिलाकर वे इस शो से करोड़पति बनकर निकलेंगे।