ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या जेल से निकल आई है। वहीं अभीरा पर घूसखोरी का इल्जाम लग गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
कोर्ट में इस वजह से होगी अभीरा की बेइज्जती
अब शो में दिखाया जाएगा कि कोर्ट में सभी लोग अभीरा के बेइज्जती करेंगे। ऐसे में अभीरा को इस हालत में देखकर पोद्दार परिवार के सभी लोग खूब खुश होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा का होगा बुरा हाल
वहीं अभीरा इन सारी चीजों से बुरी तरह टूट जाएगी और सड़क पर चलते-चलते बिजली वाले तार से चिपकने वाली होगी, लेकिन तभी एक शख्स आकर उसकी जान बचालेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा करेगी यह काम
इसके बाद उस शख्स का वॉलेट वहां गिर जाएगा, जिसे बचाने के लिए वो उसका पीछा करेगी। इस दौरान अभीरा उससे इंप्रेस हो जाती है कि वो कैसे किसी महिला के लिए गुंडे से लड़ता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को मिलेगा यह ऑफर
फिर अभीरा उस शख्स से बात करेगी। ऐसे में अभीरा को पता चलेगा कि आरके पेशे से वकील है। इसके बाद वो अभीरा को अपने साथ इंटर्नशिप दे देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अरमान को होगी जलन
ऐसे में अभीरा का लाइसेंस रद्द होने के बावजूद भी वो उसे अपने साथ काम करने का ऑफर देखा। इसके बाद अभीरा-आरके की दोस्ती हो जाएगी, जिससे अरमान को जलन होने लगेगी।