Hindi

YRKKH TWIST: अभीरा की लाइफ में आएगा यह शख्स

Hindi

अभीरा पर लगा इस चीज को इल्जाम

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या जेल से निकल आई है। वहीं अभीरा पर घूसखोरी का इल्जाम लग गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कोर्ट में इस वजह से होगी अभीरा की बेइज्जती

अब शो में दिखाया जाएगा कि कोर्ट में सभी लोग अभीरा के बेइज्जती करेंगे। ऐसे में अभीरा को इस हालत में देखकर पोद्दार परिवार के सभी लोग खूब खुश होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा का होगा बुरा हाल

वहीं अभीरा इन सारी चीजों से बुरी तरह टूट जाएगी और सड़क पर चलते-चलते बिजली वाले तार से चिपकने वाली होगी, लेकिन तभी एक शख्स आकर उसकी जान बचालेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा करेगी यह काम

इसके बाद उस शख्स का वॉलेट वहां गिर जाएगा, जिसे बचाने के लिए वो उसका पीछा करेगी। इस दौरान अभीरा उससे इंप्रेस हो जाती है कि वो कैसे किसी महिला के लिए गुंडे से लड़ता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को मिलेगा यह ऑफर

फिर अभीरा उस शख्स से बात करेगी। ऐसे में अभीरा को पता चलेगा कि आरके पेशे से वकील है। इसके बाद वो अभीरा को अपने साथ इंटर्नशिप दे देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान को होगी जलन

ऐसे में अभीरा का लाइसेंस रद्द होने के बावजूद भी वो उसे अपने साथ काम करने का ऑफर देखा। इसके बाद अभीरा-आरके की दोस्ती हो जाएगी, जिससे अरमान को जलन होने लगेगी।

Image credits: Social Media

PICS: किचन-बालकनी तक, ऐसा दिखता है TMKOC की बबीता जी का घर

कौन थे अमन जायसवाल, 23 की उम्र में मिली जिन्हें दर्दनाक मौत?

TV TRP REPORT: यह शो बना नंबर 1, जानें Anupamaa-YRKKH का हाल

Bigg Boss में अब तक कौन-कौन बना विनर, 8 औरतों ने भी मारी बाजी