Bigg Boss में जितने भी विजेता हुए, तकरीबन सभी करोड़पति रहे। लेकिन एक विनर शो में आने से पहले महज 20 हजार रुपए कमाता था। लेकिन उसने शो में 1 करोड़ की राशि अपने नाम की थी।
'बिग बॉस' पहले सीजन से लेकर 18 सीजन तक का सफ़र पूरा कर चुका है। इस शो में ज्यादातर सेलेब्रिटीज आते हैं। लेकिन एक बार एक ढाबे वाले भी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था।
हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम है आशुतोष कौशिक। 2009 में जिस वक्त वे 'बिग बॉस 2' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहे थे, तब उनकी उम्र महज 29 साल थी।
बताया जाता कि आशुतोष 'बिग बॉस' में आने से पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ढाबा चलाते थे। इससे महीनेभर में वे महज 20 हजार रुपए कमा पाते थे, जिससे उनका और फैमिली का गुजारा होता था।
आशुतोष कौशिक 'बिग बॉस 2' के विजेता बने थे, जिसकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी। हालांकि, उनके हाथ में सिर्फ 61 लाख रुपए आए थे, बाकी रुपए टैक्स में कट गए थे।
आशुतोष ने 2 साल में लगातार 2 रियलिटी शो जीते थे। 'बिग बॉस 2' हिस्सा लेने से पहले वे MTV के 'रोडीज सीजन 5' में बतौर कंटेस्टेंट दिखे थे और उन्हें 2.30 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली थी।
आशुतोष कौशिक को 'किस्मत लव पैसा दिल', 'शॉर्टकट रोमियो', 'भड़ास', 'जिला गाजियाबाद' और 'लाल इश्क' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर देखा जा चुका है।