Hindi

बिग बॉस का सबसे गरीब विनर, 20 हजार कमाता था, झटके में बना था करोड़पति

Bigg Boss में जितने भी विजेता हुए, तकरीबन सभी करोड़पति रहे। लेकिन एक विनर  शो में आने से पहले महज 20 हजार रुपए कमाता था। लेकिन उसने शो में 1 करोड़ की राशि अपने नाम की थी।

Hindi

जब 'बिग बॉस' में आया एक ढाबा चलाने वाला

'बिग बॉस' पहले सीजन से लेकर 18 सीजन तक का सफ़र पूरा कर चुका है। इस शो में ज्यादातर सेलेब्रिटीज आते हैं। लेकिन एक बार एक ढाबे वाले भी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर क्या है 'बिग बॉस' में आए ढाबे वाले का नाम

हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम है आशुतोष कौशिक। 2009 में जिस वक्त वे 'बिग बॉस 2' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहे थे, तब उनकी उम्र महज 29 साल थी।

Image credits: Instagram
Hindi

आशुतोष कौशिक करते थे मामूली सी कमाई

बताया जाता कि आशुतोष 'बिग बॉस' में आने से पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ढाबा चलाते थे। इससे महीनेभर में वे महज 20 हजार रुपए कमा पाते थे, जिससे उनका और फैमिली का गुजारा होता था।

Image credits: Instagram
Hindi

'बिग बॉस' से जीती रकम भी पूरी नहीं मिली थी

आशुतोष कौशिक 'बिग बॉस 2' के विजेता बने थे, जिसकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी। हालांकि, उनके हाथ में सिर्फ 61 लाख रुपए आए थे, बाकी रुपए टैक्स में कट गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

आशुतोष कौशिक ने जीते थे दो रियलिटी शो

आशुतोष ने 2 साल में लगातार 2 रियलिटी शो जीते थे। 'बिग बॉस 2' हिस्सा लेने से पहले वे MTV के 'रोडीज सीजन 5' में बतौर कंटेस्टेंट दिखे थे और उन्हें 2.30 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली थी।

Image credits: Instagram
Hindi

कई फिल्मों में नज़र आ चुके आशुतोष कौशिक

आशुतोष कौशिक को 'किस्मत लव पैसा दिल', 'शॉर्टकट रोमियो', 'भड़ास', 'जिला गाजियाबाद' और 'लाल इश्क' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram

Isha Singh का अविनाश ने तोड़ा दिल ! Bigg Boss खत्म होते ही कही ये बात

No Makeup में ऐसे दिखते हैं Bigg Boss के 7 होस्ट, PHOTO देख लगेगा झटका

Bigg Boss 18 की ट्रॉफी करणवीर के नाम, दूसरी पोजीशन पर रहा ये कंटस्टेंट

Junaid, खुशी ने बताए नाम टॉप 3 कंटेस्टेंट, फिर बाहर हुआ ये प्रतियोगी