TV

बिग बॉस' की प्राइज मनी 16 साल में 70% घटी, जानिए किसे कितनी रकम मिली

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 1

सीजन के विजेता राहुल रॉय थे और उन्हें ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपए मिले थे।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 2

आशुतोष कौशिक ने यह सीजन जीता था और उन्हें 1 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली थी।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 3

यह सीजन विंदू दारा सिंह के नाम रहा और उनकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 4

श्वेता तिवारी ने यह सीजन जीता था और प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 1 करोड़ रुपए मिले थे।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 5

इस सीजन की प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी और इसकी विजेता जूही परमार बनी थीं।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 6

इस सीजन के लिए प्राइज मनी आधी यानी 50 लाख रुपए हो गई थी। उर्वशी ढोलकिया इसकी विजेता थीं।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 7

गौहर खान ने यह सीजन जीता था और उन्हें प्राइज मनी के रूप में 50 लाख रुपए मिले थे।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 8

गौतम गुलाटी इस सीजन के विजेता बने थे और उनकी प्राइज 50 लाख रुपए थी।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 9

यह सीजन प्रिंस नरूला ने जीता था। प्राइज मनी के रूप में उन्हें 50 लाख रुपए मिले थे।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 10

सीजन पहले नॉन सेलेब्रिटी विजेता मनवीर गुर्जर के नाम रहा। उन्हें 50 लाख रुपए का चैक मिला था।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 11

इस सीजन की विजेता शिल्पा शिंदे को 44 लाख रुपए मिले थे। जबकि ओरिजिनल प्राइज मनी में से 6 लाख रुपए सेकंड रनरअप विकास गुप्ता विकास सिटी टास्क के तहत ले गए थे।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 12

सीजन की विजेता दीपिका कक्कड़ को प्राइज मनी के रूप में 30 लाख रुपए मिले, जबकि बाकी के 20 लाख रुपए दीपक ठाकुर को शो छोड़ने के बदले मिले थे।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 13

सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे और उनकी प्राइज मनी 40 लाख रुपए थी। ओरिजिनल प्राइज मनी में से 10 लाख रुपए फाइनलिस्ट पारस छाबड़ा ने लेकर शो छोड़ा था।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 14

रुबीना दिलाइक को इस सीजन की विजेता बनने पर 36 लाख रुपए मिले थे, जबकि ओरिजिनल प्राइज मनी में से 14 लाख रुपए लेकर राखी सावंत ने ट्रॉफी की रेस छोड़ दी थी।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 15

तेजस्वी प्रकाश ने शो का 15वां सीजन अपने नाम किया था। उन्हें 40 लाख रुपए कैश प्राइज मिला था। ओरिजिनल प्राइज मनी में से 10 लाख रुपए लेकर निशांत भट ने शो छोड़ दिया था।

Image credits: Facebook

बिग बॉस सीजन 16

यह सीजन एमसी स्टेन ने जीता था और उन्हें प्राइज मनी के रूप में 31 लाख 80 हजार रुपए मिले थे।

Image credits: Facebook