बिग बॉस हाउस में रहकर कंटस्टेंट क्या करते हैं, कौन से ऐसे नियम हैं जो उन्हें फॉलो करने होते हैं। इस सबको लेकर दर्शकों में जरुर रूचि होती है।
बिग बॉस के घर में जाने से पहले कंटस्टेंट को एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करता होता है । 100-120 पेज के इस कॉन्ट्रैक्ट में कई शर्तें होती हैं।
बिग बॉस हाउस के हर कंटस्टेंट को हर हाल में इन शर्तों को मानना होता है । कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद कोई भी सेलेब्रिटी इससे पलट नहीं सकता है।
बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले कोई भी कंटस्टेंट अपने बारे में यह नहीं बता सकता है कि वह इस शो का हिस्सा बनने जा रहा है।
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शो को लेकर कोई भी बयानबाजी नहीं की जा सकती है। यदि कोई कंटस्टेंट ऐसा करता है तो उसकी पूरी फीस जब्त कर ली जाती है।
कंपनी कंटस्टेंट की कमाई से पहले ही टैक्स डिडक्ट कर लेता है। ये बिग बॉस की शर्तों में शामिल होता है। बीबी हाउस में जाने वाले हर कंटस्टेंट को अपना फिटनेस सर्टिफिकेट देना होता है ।
बीबी हाउस में जाने वाले हर कंटस्टेंट को अपना फिटनेस सर्टिफिकेट देना होता है । इसके अलावा यदि वे कोई दवाई ले रहे हैं तो इसके बारे में पूरी इंफर्मेशन देनी होती है।
बीबी हाउस में जाने वाले हर कंटस्टेंट को प्रोमो, ऐड के लिए पहले ही शर्तों पर साइन करना होता है। कंटस्टेंट को चैनल की जरुरत के मुताबिक शो और ऐड शूट में भाग लेना होता है।
कोई भी कंटस्टेंट बीच में शो को छोड़कर नहीं जा सकता है। बिग बॉस हाउस को छोड़ने पर कंटस्टेंट को हर्जाना बतौर 2 करोड़ रुपये देने होते हैं।