Hindi

Bigg Boss कंटेस्टेंट को फॉलो करने होते हैं ये सख्त नियम

Hindi

बिग बॉस हाउस में रहने के नियम

बिग बॉस हाउस में रहकर कंटस्टेंट क्या करते हैं, कौन से ऐसे नियम हैं जो उन्हें फॉलो करने होते हैं। इस सबको  लेकर दर्शकों में जरुर रूचि होती है।

Image credits: instagram
Hindi

कंटस्टेंट को करना होता है कॉन्ट्रेक्ट साइन

बिग बॉस के घर में जाने से पहले कंटस्टेंट को एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करता होता है । 100-120  पेज के इस कॉन्ट्रैक्ट में कई शर्तें होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस की शर्तों को नहीं करते इग्नोर

बिग बॉस हाउस के हर कंटस्टेंट को हर हाल में इन शर्तों को मानना होता है । कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद कोई भी सेलेब्रिटी इससे पलट नहीं सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

बिग बॉस कंटस्टेंट नहीं कर सकता अपने नाम का खुलासा

बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले कोई भी कंटस्टेंट अपने बारे में यह नहीं बता सकता है कि वह इस शो का हिस्सा बनने जा रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

बिग बॉस के खिलाफ नहीं कर सकते बयानबाज़ी

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शो को लेकर कोई भी बयानबाजी नहीं की जा सकती है। यदि कोई कंटस्टेंट ऐसा करता है तो उसकी पूरी फीस जब्त कर ली जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

कमाई से टैक्स देना जरुरी

कंपनी कंटस्टेंट की कमाई से पहले ही टैक्स डिडक्ट कर लेता है। ये बिग बॉस की शर्तों में शामिल होता है। बीबी हाउस में जाने वाले हर कंटस्टेंट को अपना फिटनेस सर्टिफिकेट देना होता है ।

Image credits: Twitter
Hindi

कंपलसरी है फिटनेस सर्टिफिकेट

बीबी हाउस में जाने वाले हर कंटस्टेंट को अपना फिटनेस सर्टिफिकेट देना होता है । इसके अलावा यदि वे कोई दवाई ले रहे हैं तो इसके बारे में पूरी इंफर्मेशन देनी होती है।

Image credits: instagram
Hindi

बीबी हाउस के लिए शूट करने होते हैं प्रोमो

बीबी हाउस में जाने वाले हर कंटस्टेंट को प्रोमो, ऐड के लिए पहले ही शर्तों पर साइन करना होता है। कंटस्टेंट को चैनल की जरुरत के मुताबिक शो और ऐड शूट में भाग लेना होता है।  

Image credits: instagram
Hindi

शो छोड़ा तो लगता है भारी जुर्माना

कोई भी कंटस्टेंट बीच में शो को छोड़कर नहीं जा सकता है। बिग बॉस हाउस को छोड़ने पर कंटस्टेंट को हर्जाना बतौर  2 करोड़ रुपये  देने होते हैं। 

Image Credits: instagram