इश्कबाजी शुरू, Bigg Boss OTT 3 में इन 2 हसीनाओं के बीच फंसा ये शख्स
TV Jul 02 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
पॉपुलर हो रहा बिग बॉस ओटीटी 3
बिग बॉस ओटीटी 3 तेजी से पॉपुलर हो रहा है। शो को टीआरपी में भी अच्छी रेटिंग मिल रही है। पिछले 2 सीजन के मुकाबले तीसरा सीजन ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बॉस ओटीटी 3 में इश्कबाजी
बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी ताजा जानकारी की मानें तो अब घर में इश्कबाजी शुरू हो गई है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो घर के अंदर 3 कंटेस्टेंट्स के बीच इश्कबाजी शुरू हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
BBOTT3 में किसके बीच शुरू हुई इश्कबाजी
रिपोर्ट्स की मानें बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में सना सुल्तान, सना मकबूल और नैजी के बीच इश्कबाजी शुरू हुई है। अपकमिंग एपिसोड में इनका जबरदस्त लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
BBOTT3: कौन किस पर फिदा
रिपोर्ट्स की मानें तो वैसे तो सना सुल्तान, सना मकबूल की दीवानी है, लेकिन वे नैजी को पसंद करती है। हालांकि, नैजी, सना मकबूल की अदाओं पर फिदा है।
Image credits: instagram
Hindi
सना मकबूल की मोहब्बत का मिला सबूत
BBOTT3 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सना मकबूल ने नैजी को नॉमिनेट किया है और फिर वे फूट-फूटकर रोई। इससे उनकी मोहब्बत जाहिर हो रही है। नैजी को नॉमिनेट कर उन्हें बुरा लगा।
Image credits: instagram
Hindi
BBOTT3 में होगा मिड वीक एविक्शन
खबरों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 में मिड वीक एविक्शन होने वाला है। इस बार 6 कंटेस्टेंट्स विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित, मुनीषा, पौलोमी दास और नैजी नॉमिनेट हुए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
BBOTT3 से अबतक ये आउट
आपको बता दें कि अनिल कपूर के शो BBOTT3 से अब तक नीरज गोयट और पायल मलिक एविक्ट हो चुके हैं। अगला कौन घर से बेघर होने वाला है, ये देखना दिलचस्प होगा।
Image credits: instagram
Hindi
BBOTT3 की 24 घंटे स्ट्रीमिंग
आपको बता दें कि अनिल कपूर के शो BBOTT3 की 24 घंटे स्ट्रीमिंग जियो सिनोमा पर हो रही है। शो में इस बार 16 प्रतिभागी हैं, जिसमें सो 2 बाहर हो गए हैं।