Hindi

इसके बालों में तो... घर में मच गया कोहराम तो एक्शन में आए BIGG BOSS

Hindi

मजेदार हो रहा Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे शो और ज्यादा मजेदार हो रहा है। मेकर्स शो के प्रोमो शेयर कर दर्शकों को अपडेट करते रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss OTT 3 में हंगामा

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। दरअसर, गांव की गोरी शिवानी कुमारी को लेकर ऐसे राज खुला है, जिसे सुनकर घरवालों के होश उड़ गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पकड़ी गई शिवानी कुमारी की चोरी

Bigg Boss OTT 3 में अक्सर शिवानी कुमारी को सिर खुजाते देखा गया। जब घरवालों ने पूछा तो उन्होंने यह कहकर बात घूमा दी कि उनके सिर में डैंड्रफ है।

Image credits: instagram
Hindi

सामने आई शिवानी कुमारी की सच्चाई

हाल के बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रोमो में देखा गया कि शिवानी कुमारी का सच बाहर आ गया। प्रोमो में देखा जा सकता है कि शिवानी के सिर में जुएं होने की बात सामने आई है।

Image credits: instagram
Hindi

शिवानी कुमारी की वजह से घर में हड़कंप

जैसे ही शिवानी कुमारी के सिर में जुएं होने का पता घरवालों को चला तो हड़कंप मच गया। फिर सना मकबूल ने उन्हें एक सलाह दी।

Image credits: instagram
Hindi

क्या हुआ बिग बॉस ओटीटी 3 में आगे

बिग बॉस ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका को कन्फेशन रूम में बुलाया और कहा कि शिवानी के लिए शैम्पू, तेल और कंघी भेज रहे हैं। साथ ही बिग बॉस ने सभी को एलर्ट रहने को भी कहा।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस ओटीटी 3 में बवाल

जैसी ही सभी को शिवानी कुमारी की जुओं के बारे में पता चला तो बवाल मच गया। सबसे ज्यादा नाराज मुनीशा खटवानी हुई। अब क्या शिवानी-मुनीशा में भिड़त होगी, देखना मजेदार होगा।

Image credits: instagram

Bharti Singh ही नहीं ये कॉमेडियन रहे दाने को मोहताज, रुला देगी कहानी

Bigg Boss OTT 3 से यह हसीना हुई मिड वीक इविक्शन में बाहर

मां मांजती थी दूसरों घरों में बर्तन,अब Bharti Singh इतने CR की मालकिन

Abha Paul ने फ्लान्ट किया ऐसी जगह का टैटू,फैंस- क्या देखना पड़ रहा है