TV

Top Actress हुई Casting couch का शिकार ! ऐसी डिमांड सुनकर उड़े होश

Image credits: our own

टीवी की टॉप एक्ट्रेस जूही परमार bigg boss 5 की विनर रह चुकी हैं।

Image credits: juhi parmar instagram

कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन में जूही परमार को बेहद पसंद किया गया था।

Image credits: our own

जूही परमार अब वेब सीरीज में आएंगी नज़र

टीवी सीरियल के बाद अब जूही परमार वेब सीरीज ये मेरी फैमिली में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाएंगी । वे इसमें मां के किरदार में नज़र आएंगीं।

Image credits: our own

जूही परमार ने किया कास्टिंग काउच का सामना

जूही परमार ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया है। महज 17 साल की उम्र में उन्हें कास्टिंग काउच के हालातों का सामना करने पड़ा था।

Image credits: our own

बिकिनी में जलाव दिखाने की डिमांड

जूही परमार ने Hauterrfly को बताया कि उन्हें एक बड़े चैनल के हैड ने बिकिनी पहनकर कैमरा फेस करने को कहा था।

Image credits: juhi parmar instagram

डिमांड सुनकर जूही परमार रह गईं सन्न

चैनल हैड की इस अजीबोगरीब डिमांड सुनकर जूही शॉक्ड रह गईं थीं। उन्होंने ऐसा कोई सीन देने से इंकार कर दिया था।

Image credits: juhi parmar instagram

इंडस्ट्री से आउट किए जाने की की दी धमकी

इस चैनल हैड ने जूह परमार से कहा था कि कॉम्प्रोमाइज नहीं करोगी तो इस इंडस्ट्री में कैसे टिकोगी।

Image credits: our own

जूही परमार ने रिफ्यूज किया ऑफर

जूही परमार ने इतनी कम उम्र में ही डायरेक्टर को करारा जवाब देते हुए कहा था कि वे घर जाना पसंद करेंगी। वे अपने उसूलों के खिलाफ नहीं जाएंगी

Image credits: juhi parmar instagram

जूही परमार ने किया खुद को साबित

इसके दो साल बाद वे जब अपनी कार से जा रहीं थीं तो उन्होंने उस चैनल हैड को कहा, वे अपनी दम पर अपने पैरों पर खड़ी हो गई हैं।

Image credits: juhi parmar instagram