Hindi

तारक मेहता..में काम कर मालामाल हुए ये 8 STARS, लेकिन कौन है सबसे अमीर

Hindi

1. मुनमुन दत्ता (बबीता जी)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता बबीता जी का किरदार निभा रही है। उनकी संपत्ति की बात करें तो वे 30 करोड़ की प्रॉपर्टी मालकिन है।

Image credits: instagram
Hindi

2. अमित भट्ट (बापूजी)

अमित भट्ट तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा यानी बापूजी का किरदार निभा रहे हैं। वे 6.4 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है।

Image credits: instagram
Hindi

3. सुनैना फौजदार (अंजली भाभी)

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली भाभी का रोल सुनैना फौजदार निभा रही है। बता दें कि वे करीप 20 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है।

Image credits: instagram
Hindi

4. दिलीप जोशी (जेठालाल)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी 43 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। उनका रोल काफी पसंद किया जाता है। जेठालाल सबसे अमीर है।

Image credits: instagram
Hindi

5. सोनिरिका जोशी (माधवी भाभी)

सोनिरिका जोशी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भाभी का रोल प्ले कर रही हैं। खबरों की मानें तो वे 10 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. मंदार चंदवाडकर (आत्माराम तुकाराम भिड़े)

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मंदार चंदवाडकर, आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 10 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

7. श्याम पाठक (पोपटलाल)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में श्याम पाठक पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाल रहे हैं। खबरों की मानें तो वे 15 करोड़ की संपत्ति के मालिक है।

Image credits: instagram
Hindi

8. तनुज महाशब्दे (अय्यर)

तनुज महाशब्दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में का रोल कर रहे हैं। बता दें कि उनके पास 30 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram

Anupamaa में इस शख्स को पड़ेगी, क्या हो जाएगी मौत?

TRP REPORT: झनक को पछाड़कर इस शो ने मारी बाजी, KKK14 का हुआ बुरा हाल

BB18 में होगी STREE 2 के इस STARS की एंट्री, जानें और किसे किया अप्रोच

सुधांशु पांडे के अलावा इन STAR ने अचानक छोड़ा शो, जानें क्या है वजह?