Hindi

क्यों करना पड़ा था दयाबेन को बी-ग्रेड फिल्मों में काम, चौंका देगी वजह

Hindi

45 साल की हुईं दिशा वकानी

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी 45 साल की हो गई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

B-ग्रेड फिल्मों में काम करती थी दिशा वकानी

आपको बता दें कि दयाबेन किरदार निभाने वाली दिशा वकानी फेमस होने से पहले बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं।

Image credits: instagram
Hindi

दिशा वकानी ने दिए बोल्ड सीन्स

बी ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली दिशा वकानी ने 1997 में आई फिल्म कमसिनः द अनटच्ड में कई बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों किया दिशा वकानी ने बी ग्रेड फिल्मों में काम

दिशा वकानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे इंडस्ट्री में आई थी तो उन्हें पता नहीं था कि अच्छा काम कैसे मिलता है। संघर्ष के दिनों में मजबूरी में बी-ग्रेड फिल्में करनी पड़ी।

Image credits: instagram
Hindi

2004 में दिशा वकानी ने टीवी की दुनिया में कदम

दिशा ने फिल्मों में काम करने के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 2004 में खिचड़ी सीरियल में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

तारक मेहता.. से मिली दिशा वकानी को पहचान

2008 में दिशा वकानी को टीवी शो तारक मेहता.. में काम करने का मौका मिला। शो में दयाबेन का रोल प्ले कर वे घर-घर में पॉपुलर हो गईं।

Image credits: instagram
Hindi

शादी के बाद दिशा वकानी ने छोड़ दिया शो

दिशा वकानी ने 2015 में मुंबई के मयूर पडिया से शादी की। शादी के बाद उन्होंने कुछ साल तारक मेहता.. में काम किया और फिर 2019 में शो छोड़ दिया।

Image credits: instagram
Hindi

फैन्स कर रहे दयाबेन के लौटने का इंतजार

तारक मेहता.. शो के मेकर्स दिशा वकानी को शो में वापस लाने की सालों से कोशिश कर रहे हैं। वहीं, फैन्स भी दयाबेन के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: instagram

GHKKPM Twist: सवि मीडिया में करेगी ईशान के कालेज की बदनामी

अबीर के सामने आएगी अभिनव की मौत की सच्चाई, खबर सुन ऐसी होगी हालत

कौन है एल्विश यादव जिसने ऐन मौके पर बदला Bigg Boss OTT गेम, पलटी बाजी

KBC में पूछे गए 15 सबसे महंगे सवाल, कोई 5 करोड़ तो को 7.5 करोड़ का