क्यों करना पड़ा था दयाबेन को बी-ग्रेड फिल्मों में काम, चौंका देगी वजह
TV Aug 17 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
45 साल की हुईं दिशा वकानी
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी 45 साल की हो गई हैं।
Image credits: instagram
Hindi
B-ग्रेड फिल्मों में काम करती थी दिशा वकानी
आपको बता दें कि दयाबेन किरदार निभाने वाली दिशा वकानी फेमस होने से पहले बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं।
Image credits: instagram
Hindi
दिशा वकानी ने दिए बोल्ड सीन्स
बी ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली दिशा वकानी ने 1997 में आई फिल्म कमसिनः द अनटच्ड में कई बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे।
Image credits: instagram
Hindi
क्यों किया दिशा वकानी ने बी ग्रेड फिल्मों में काम
दिशा वकानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे इंडस्ट्री में आई थी तो उन्हें पता नहीं था कि अच्छा काम कैसे मिलता है। संघर्ष के दिनों में मजबूरी में बी-ग्रेड फिल्में करनी पड़ी।
Image credits: instagram
Hindi
2004 में दिशा वकानी ने टीवी की दुनिया में कदम
दिशा ने फिल्मों में काम करने के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 2004 में खिचड़ी सीरियल में काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
तारक मेहता.. से मिली दिशा वकानी को पहचान
2008 में दिशा वकानी को टीवी शो तारक मेहता.. में काम करने का मौका मिला। शो में दयाबेन का रोल प्ले कर वे घर-घर में पॉपुलर हो गईं।
Image credits: instagram
Hindi
शादी के बाद दिशा वकानी ने छोड़ दिया शो
दिशा वकानी ने 2015 में मुंबई के मयूर पडिया से शादी की। शादी के बाद उन्होंने कुछ साल तारक मेहता.. में काम किया और फिर 2019 में शो छोड़ दिया।
Image credits: instagram
Hindi
फैन्स कर रहे दयाबेन के लौटने का इंतजार
तारक मेहता.. शो के मेकर्स दिशा वकानी को शो में वापस लाने की सालों से कोशिश कर रहे हैं। वहीं, फैन्स भी दयाबेन के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।