Hindi

कौन हैं एल्विश यादव जिसने ऐन मौके पर बदला Bigg Boss OTT गेम, पलटी बाजी

Hindi

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव

एल्विश यादव Bigg Boss OTT 2 के विनर बन गए है। उन्होंने सलमान खान के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। एल्विश ने शो में अपने एटीट्यूड और स्वैग से सभी को पीछे छोड़ दिया।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss की हिस्ट्री में पहली बार हुआ ऐसा

आपको बता दें कि बिग बॉस की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने विनर बन ट्रॉफी जीती हो, लेकिन एल्विश यादव ने ऐसा कर दिखाया।

Image credits: instagram
Hindi

24 साल के हैं एल्विश यादव

Bigg Boss OTT 2 के विनर एल्विश यादव 24 साल के हैं। हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उन्होंने 2016 में यूट्यूब जर्नी शुरू की थी।

Image credits: instagram
Hindi

यूट्यूब पर हैं एल्विश यादव के 3 चैनल

एल्विश यादव के यूट्यूब पर 3 चैनल हैं और सभी पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। वे Elvish Yadav Vlogs पर हर दिन अपडेट देते है। वहीं, Elvish Yadav पर वो अपनी शॉर्ट फिल्में शेयर करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एल्विश यादव यूट्यूब से करते हैं तगड़ी कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव हर महीने यूट्यूब से तकरीबन 8 से 10 लाख रुपए कमाते हैं। यूट्यूब के अलावा उनके दूसरे बिजनेस भी हैं, जिनसे वो तगड़ी कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एल्विश यादव का है क्लोदिंग ब्रांड

एल्विश यादव का क्लोदिंग ब्रांड भी हैं, जिसका नाम systumm_clothing है। इससे भी वह अच्छी खासी कमाई करते है। इसके अलावा वह एक एनजीओ भी रन करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एल्विश यादव के पास हैं लग्जरी कारें

एल्विश यादव लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास टोयोटा फॉर्चुनर एसयूव , ह्युंडाय वर्ना, सेडान जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं। उनकी पोर्शे 718 बॉक्सटर की कीमत 1.70 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एल्विश यादव के पास है करोड़ों का घर

खबरों की मानें तो कुछ समय पहले ही एल्विश यादव ने गुड़गांव के वजीराबाद में 4 मंजिला घर भी खरीदा था, जिसकी कीमत 12 से 14 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एल्विश यादव की Bigg Boss OTT 2 में जर्नी

एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी-2 में अपना गेम खेला और सभी की दिल जीता। इतना ही नहीं उन्होंने अपने दोस्तों को जीताने के लिए खुद को भी दांव पर लगाया था। फैन्स उनकी इसी अदा पर फिदा हुए।

Image credits: instagram

KBC में पूछे गए 15 सबसे महंगे सवाल, कोई 5 करोड़ तो को 7.5 करोड़ का

फूट-फूट कर रो देगा रोमिल, Anupamaa के सामने खुलेगा अधिक का राज?

इन 10 वेब सीरीज में देखने मिलेगा देशभक्ति का जज्बा, OTT पर है मौजूद

6 Big Twist: Anupama को होगी बीमारी? ड्रग्स रैकेट में फंसा ये शख्स