एल्विश यादव Bigg Boss OTT 2 के विनर बन गए है। उन्होंने सलमान खान के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। एल्विश ने शो में अपने एटीट्यूड और स्वैग से सभी को पीछे छोड़ दिया।
आपको बता दें कि बिग बॉस की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने विनर बन ट्रॉफी जीती हो, लेकिन एल्विश यादव ने ऐसा कर दिखाया।
Bigg Boss OTT 2 के विनर एल्विश यादव 24 साल के हैं। हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उन्होंने 2016 में यूट्यूब जर्नी शुरू की थी।
एल्विश यादव के यूट्यूब पर 3 चैनल हैं और सभी पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। वे Elvish Yadav Vlogs पर हर दिन अपडेट देते है। वहीं, Elvish Yadav पर वो अपनी शॉर्ट फिल्में शेयर करते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव हर महीने यूट्यूब से तकरीबन 8 से 10 लाख रुपए कमाते हैं। यूट्यूब के अलावा उनके दूसरे बिजनेस भी हैं, जिनसे वो तगड़ी कमाई करते हैं।
एल्विश यादव का क्लोदिंग ब्रांड भी हैं, जिसका नाम systumm_clothing है। इससे भी वह अच्छी खासी कमाई करते है। इसके अलावा वह एक एनजीओ भी रन करते हैं।
एल्विश यादव लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास टोयोटा फॉर्चुनर एसयूव , ह्युंडाय वर्ना, सेडान जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं। उनकी पोर्शे 718 बॉक्सटर की कीमत 1.70 करोड़ रुपए हैं।
खबरों की मानें तो कुछ समय पहले ही एल्विश यादव ने गुड़गांव के वजीराबाद में 4 मंजिला घर भी खरीदा था, जिसकी कीमत 12 से 14 करोड़ रुपए हैं।
एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी-2 में अपना गेम खेला और सभी की दिल जीता। इतना ही नहीं उन्होंने अपने दोस्तों को जीताने के लिए खुद को भी दांव पर लगाया था। फैन्स उनकी इसी अदा पर फिदा हुए।