6 Big Twist: Anupama को होगी बीमारी? ड्रग्स रैकेट में फंसा ये शख्स
TV Aug 12 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
अनुपमा में आ रहे 6 नए ट्विस्ट
अनुपमा पर कई सारी मुसीबतें एकसाथ आ पड़ी हैं। मालती देवी, काव्या का बच्चा, डिंपी-समर की शादी, अंकुश का नाजायज बेटा सहित ना जानें क्या-क्या। जानें इसी बीच आने वाले 6 नए ट्विस्ट।
Image credits: star plus
Hindi
ड्रग्स केस ट्रैक
कपाड़िया परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है। अब अनुज के भाई अंकुश का बेटा रोमिल ड्रग्स रैकेट केस में फंसने वाला है। जिसकी वजह से पुलिस उनके पर घर शिकंजा कसेगी।
Image credits: star plus
Hindi
रोमिल का सच
क्या वाकई रोमिल, अंकुश का बेटा है? क्योंकि अंकुश कुछ सबसे बड़ा सच अपने भाई अनुज से छुपा रहा है। हालांकि ये कब सामने आएगा, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
Image credits: star plus
Hindi
अनुपमा को होगी बीमारी?
अनुपमा पूरी तरह से थक चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि वो कपाड़िया हाउस के बाहर बेहोश हो जाएगी और अनुज डर जाएगा। क्या अब अनुपमा को होगी कोई बड़ी बीमारी?
Image credits: star plus
Hindi
पाखी का खुला सच
अब आखिरकार अनुपमा, पाखी की जिंदगी का काला सच देखेगी। वो देखेती कैसे कमरे के अंदर अधिक रोज पाखी पर हाथ उठाता है। बस बहुत हुआ अब पाखी के दुखों का अंत होगा।
Image credits: star plus
Hindi
फिर से पढ़ाई करेगी पाखी
अब फाइनली पाखी, बिजनेस का ख्याल त्यागकर सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करेगी। वो फिर से कॉलेज में एडमीशन लेगी और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करेगी।
Image credits: star plus
Hindi
नंदिनी की एंट्री
कहानी में अब समर की एक्स नंदिनी की एंट्री फिर से होने जा रहा है। नंदिनी के आते ही डिंपी की लाइफ में भूचाल आने वाला है। क्योंकि अब दोनों का आमना-सामना होगा।