अमिताभ बच्चन का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC 15 शुरू होने जा रहा है। इस बार का गेम शो कुछ चेंजेज के सबके सामने आने वाला है।
अमिताभ बच्चन के KBC 15 में इस बार ट्यून से लेकर लाइफलाइन तक में चेंजेज देखने को मिलेंगे। मेकर्स का दावा है कि इस बार भी शो शानदार-जानदार होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो KBC के नए सीजन में 2 लाइफलाइन हटा दी जाएगी। इस बार 50 - 50 और आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन नहीं होगी, लेकिन ऑडियंस पोल होगा।
KBC 15 में जहां 2 लाइफलाइन हटाई जा रही है, वहीं डबल डिप की एंट्री हो रही है। इसके तहत प्रतिभागी को 2 सवालों का जवाब देने का मौका दिया जाएगा। वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन भी होगी।
कहा जा रहा है कि इस बार KBC 15 में एक नया सेगमेंट जुड़ने जा रहा है। इस न्यू सेगमेंट का नाम सुपर संदूक है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा डिलेट मेकर्स द्वारा शेयर नहीं की गई हैं।
सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार KBC 15 में टाइमर का नाम भी चेंज किया जा रहा है। नए नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है। पिछले सीजन में नाम धुक धुकी जी था।
कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के गेम शो KBC 15 में इस बार 2 पड़ाव नहीं होंगे। इस बार 7.50 करोड़ रुपए का सवाल नहीं होगा। वहीं, धन अमृत पड़ाव को भी हटा दिया है।
इस बार बिग बी के शो KBC 15 के सेट के लुक में भी चेंज किया जा रहा है। इस बार सेट एक्स फॉर्म में होगा, साथ ही लाइट से सजे 2 टनल भी होंगे।
KBC 15 के ट्यून को भी चेंज किया गया है। खबरों की मानें तो सेट पर बांसुरी और सितार की धुन सुनाई देगी। इसके अलावा कुछ और ट्यून भी ऐड की गई हैं।