Hindi

KBC 15: 2 लाइफलाइन हटेगी तो 2 की होगी एंट्री, गेम शो में होंगे 7 बदलाव

Hindi

KBC 15 में देखने मिलेंगे चेंजेज

अमिताभ बच्चन का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC 15 शुरू होने जा रहा है। इस बार का गेम शो कुछ चेंजेज के सबके सामने आने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

KBC 15 की लाइफलाइन में होगा बदलाव

अमिताभ बच्चन के KBC 15 में इस बार ट्यून से लेकर लाइफलाइन तक में चेंजेज देखने को मिलेंगे। मेकर्स का दावा है कि इस बार भी शो शानदार-जानदार होगा।

Image credits: instagram
Hindi

KBC 15 से हटेगी 2 लाइफलाइन

रिपोर्ट्स की मानें तो KBC के नए सीजन में 2 लाइफलाइन हटा दी जाएगी। इस बार 50 - 50 और आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन नहीं होगी, लेकिन ऑडियंस पोल होगा।

Image credits: instagram
Hindi

डबल डिप लाइफलाइन की एंट्री

KBC 15 में जहां 2 लाइफलाइन हटाई जा रही है, वहीं डबल डिप की एंट्री हो रही है। इसके तहत प्रतिभागी को 2 सवालों का जवाब देने का मौका दिया जाएगा। वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन भी होगी।

Image credits: instagram
Hindi

KBC 15 से जुड़ रहा एक नया सेगमेंट

कहा जा रहा है कि इस बार KBC 15 में एक नया सेगमेंट जुड़ने जा रहा है। इस न्यू सेगमेंट का नाम सुपर संदूक है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा डिलेट मेकर्स द्वारा शेयर नहीं की गई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

KBC 15 में चेंज होगा टाइमर का नाम

सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार KBC 15 में टाइमर का नाम भी चेंज किया जा रहा है। नए नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है। पिछले सीजन में नाम धुक धुकी जी था।

Image credits: instagram
Hindi

KBC 15 से नहीं होंगे ये 2 खास पड़ाव

कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के गेम शो KBC 15 में इस बार 2 पड़ाव नहीं होंगे। इस बार 7.50 करोड़ रुपए का सवाल नहीं होगा। वहीं, धन अमृत पड़ाव को भी हटा दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन के शो के सेट का लुक चेंज

इस बार बिग बी के शो KBC 15 के सेट के लुक में भी चेंज किया जा रहा है। इस बार सेट एक्स फॉर्म में होगा, साथ ही लाइट से सजे 2 टनल भी होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

KBC 15 में सुनाई देगी बांसुरी-सितार की धुन

KBC 15 के ट्यून को भी चेंज किया गया है। खबरों की मानें तो सेट पर बांसुरी और सितार की धुन सुनाई देगी। इसके अलावा कुछ और ट्यून भी ऐड की गई हैं।

Image credits: instagram

5 Twist: डिंपी का भाई लेगा ग्रैंड एंट्री, Anupama के लिए बड़ी आफत

कौन है ये शख्स जो करता है KBC में अमिताभ बच्चन को तैयार?

GHKKPM के 3 Twist: इस वजह से आंदोलन पर बैठ जाएगी सवि

22 साल में 20 गुना बढ़ी अमिताभ बच्चन की फीस, KBC के हर सीजन की सैलरी