TV

GHKKPM के 3 Twist इस वजह से आंदोलन पर बैठ जाएगी सवि

Image credits: Social Media

कालेज में सवि की हुई रैगिंग

'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कालेज में सवि की रैगिंग ली जाती है। इसके बाद सवि उनके खिलाफ पुलिस केस करने का फैसला करती है।

Image credits: Social Media

ईशान करेगा स्टूडेंट्स के साथ मीटिंग

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि कालेज जाएगी और फिर ईशान उसे और बाकी स्टूडेंट्स को कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाएगा, लेकिन तभी उसे पता पता चलेगा कि सब फील्ड पर बाहर गए हैं।

Image credits: Social Media

सिव लगाएगी ईशान पर आरोप

ये बात जब सवि को पता चलेगी तो वो गुस्सा हो जाएगी और ईशान को खरी खोटी सुना देगी। वो कहती है कि आप ड्रामा कर रहे हैं और उन लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

आंदोलन पर बैठ जाएगी सवि

सवि ईशान से कहती है कि अगर आप मुझे इंसाफ नहीं दिला सकते हैं, तो मैं खुद ही कुछ करती हूं। इसके बाद सवि हॉल से बाहर आती है और आंदोलन पर बैठ जाएगी।

Image credits: Social Media

ईशान टीचर को करेगा फोन

उसके बाद ईशान टीचर को फोन करेगा, जो पूरी क्लास को फील्ड पर ले जाता है। ईशान उससे कहेगा कि सभी को तुरंत कालेज वापस लेकर आओ।

Image credits: Social Media

सवि के खिलाफ एक्शन लेगा ईशान

तभी उसे सवि के आंदोलन पर बैठने का पता चलएगा। फिर वो सवि को अनशन से उठने के लिए कहेगा। जब सवि नहीं मानेगी तो वो सवि के खिलाफ नोटिस जारी करने के लिए कहेगा।

Image credits: Social Media

क्या सवि को न्याय दिलवा पाएगा ईशान

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ईशान सवि को न्याय दिलवा पाएगा या नहीं। वहीं फैंस दोनों की लव स्टोरी को देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं।

Image credits: Social Media