'गुम है किसी के प्यार में' ट्विस्ट जारी हैं। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि ईशान के कजिन सवि की रेगिंग लेते हैं और उसके बाद उसे कालेज में बंद कर देते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
केस दर्ज कराएगी सवि
हालांकि ईशान, सवि को खोज निकालता है। उसे सवि काफी डरी हुई मिलती है। शो में देखने को मिलेगा कि सवि अपने साथ हुई रैगिंग का बदला लेगी और द्रुवा और अवनी के खिलाफ केस दर्ज करवाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्का साहिब हो जाएंगी परेशान
इधर, रैगिंग वाले मामले से अक्का साहिब परेशान हो जाएंगी। वो अपने परिवार की इज्जत पर आंच न आ जाए इसके लिए कदम उठाती दिखेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि लेगी द्रुवा से बदला
मगर सवि हार नहीं मानेगी और भोसले परिवार से कहेगी कि उसकी रैगिंग द्रुवा और अवनी ने ली थी। वो इस मामले को यहीं खत्म नहीं करेगी और इसे आगे लेकर जाने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मामले की तह तक जाएगा ईशान
सवि की हालत देख ईशान पहले से ही परेशान रहेगा। उसे अपनी बहन द्रुवा पर भी शक होगा। साथ ही कॉलेज का प्रबंधक होने के वजह से अब वो इस मामले की तह तक जाने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान करेगा द्रुवा से सवाल
इसके बाद ईशान अपनी बहन द्रुवा से सवाल-जवाब करेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ईशान सवि को न्याय दिलवा पाएगा या नहीं।